Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सट्टा प्रदर्शन में 234 किसानों ने दर्ज कराई शिकायत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2020 05:07 AM (IST)

    सैकड़ों गन्ना किसान पहुंचे और अपना कृषक कैलेंडर देख शिकायतें दर्ज कराई

    सट्टा प्रदर्शन में 234 किसानों ने दर्ज कराई शिकायत

    बलरामपुर : गन्ना किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन के दूसरे दिन गुरुवार को 234 शिकायतें आई। गन्ना किसानों की विभिन्न शिकायतों को दूर करने के लिए बलरामपुर गन्ना समिति में समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन चल रहा है। पहले दिन 170 शिकायतें आई थी जिनका निस्तारण कराने के लिए संबंधित पटल को भेज दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन भी सैकड़ों गन्ना किसान पहुंचे और अपना कृषक कैलेंडर देख शिकायतें दर्ज कराई। खतौनी फीडिग, सर्वे छूट जाने, गन्ना लाने का साधन बदलने व बेसिक कोटा व सट्टा कम होने सहित 234 शिकायतें दर्ज कराईं। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 40 काउंटरों पर सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।यहां किसान पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा दें ताकि चीनी मिल शुरू होने से पहले उनका निस्तारण कराया जा सके। इस दौरान गन्ना विकास निरीक्षक केपी मिश्र, राजेश कुमार, सुपरवाइजर प्रमोद मौर्य, चंद्रजीत यादव, ओमप्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे। सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम में शुक्रवार को भी किसान शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसी दिन प्रदर्शन कार्यक्रम का समापन कर दिया जाएगा।