Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार घंटे बैठाकर भी नहीं लगाया बच्ची को इंजेक्शन!

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 12:07 AM (IST)

    बलरामपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायखास निवासी अनवार अली की चार वर्षीय पुत्री सादिका को कुत्ते ने

    बलरामपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायखास निवासी अनवार अली की चार वर्षीय पुत्री सादिका को कुत्ते ने काट लिया। गत मंगलवार को प्रात: लगभग 10 बजे एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पर्ची आदि बनवाकर नामाकन कर लिया गया। इसके बाद इंजेक्शन के लिए उन्हें इंतजार करने को कहा गया। वह अपराह्न दो बजे तक प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन बच्ची को इंजेक्शन नहीं लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मी अन्य पीड़ितों को सुविधा शुल्क देकर इंजेक्शन लगाए। इस बाबत जब उन्होंने कर्मचारियों से पूजा तो कहने लगे अभी दूसरे काम में व्यस्त हैं अभी नहीं लग पाएगा। निराश होकर अनवार अली को 15 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर जाना पड़ा। जहां पर उनकी पुत्री को इंजेक्शन मुफ्त में लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार कर्मियों द्वारा अनवार के साथ किए गए व्यवहार को लेकर मैनुददीन, आजम अली, राजकुमार, रव्वाब, रज्जब व अफजल आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सीएमओ से कार्रवाई की माग की है। इस बाबत पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुजीत कुमार ने कहा कि जब अनवार अली आए तो उस समय फार्मासिस्ट एक इमरजेंसी मरीज देख रहे थे। उन्होंने थोड़ी देर रुकने को कहा तो वह अपनी पर्ची मांग लिए और चले गए। आज 25-30 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया है। जब इंजेक्शन है तो न लगाने का सवाल ही नहीं उठता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें