क्रीड़ा प्रतियोगिता में 125 अंकों के साथ उतरौला अव्वल
बलरामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 125 अंक अर्ज ...और पढ़ें

बलरामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 125 अंक अर्जित कर उतरौला पहले नंबर पर रहा। जबकि 71 अंकों के साथ बलरामपुर देहात दूसरे, नगर क्षेत्र 62 अंकों के साथ तीसरे व 60 अंक पाकर तुलसीपुर चौथे नंबर पर रहा।
प्राथमिक स्तर की एकल प्रतियोगिता की श्रेणी के बालक वर्ग की प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में चांद बाबू पहले, पंकज कुमार दूसरे व इयान तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर प्रतियोगिता में राम शुक्ल को पहला, चांद बाबू को दूसरा व रईश को तीसरा, 400 मीटर में राम शुक्ला पहले, चांद बाबू दूसरे व कमलेश तीसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग में 50 मीटर प्रतियोगिता में शहजादी को प्रथम, सना को द्वितीय व मोनू को तृतीय स्थान मिला। 100 मीटर में शिवानी श्रीवास्तव पहले व मोनू देवी दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर में शिवानी श्रीवास्तव को पहला, शहजादी को दूसरा व मूर्ति देवी को तीसरा स्थान मिला। उच्च प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग प्रतियोगिताओं में से 100 मीटर दौड़ में आसिफ पहले, अनिल दूसरे व कमरूद्दीन तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर में रूपेश पासवान को पहला, अमर लाल यादव को दूसरा व सिराज को तीसरा, 400 मीटर में मोहम्मद रहीश पहले, मोहम्मद कलीम दूसरे व शिवम सिंह तीसरे, 600 मीटर दौड़ में भी मोहम्मद रहीश पहले, सिराज दूसरे व नसीम तीसरे, गोला फेंक प्रतियोगिता में अनिल कुमार पहले, प्रशांत दूसरे व अजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक में प्रशांत को पहला, अनिल कुमार को दूसरा व शिवम सिंह को तीसरा, रिले रेस प्रतियोगिता में लवकुश यादव को पहला, समशुद्दीन दूसरे व हसन तीसरे स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक के बालिका वर्ग में 100 व 200 मीटर में साबरीन को प्रथम, नाजिया सिद्दीकी को द्वितीय व सुधा मौर्या को तीसरा, 400 मीटर लक्ष्मी कश्यप को प्रथम, सौम्या तिवारी को दूसरा व कंचन श्रीवास्तव को तीसरा, 600 मीटर में नाजिया सिद्दीकी प्रथम, साबरीन द्वितीय व रोहणी को तृतीय स्थान मिला। गोला फेंक में लीलावती को पहला, हसीना बानों को दूसरा व कांती देवी को तीसरा, चक्का फेंक में लीलावती को पहला, डाली मौर्या को दूसरा व हसीना बानो को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह टीम वर्ग की प्रतियोगिताओं के बालक वर्ग में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में बलरामपुर की तहसील को पहला स्थान मिला। जबकि उतरौला दूसरे स्थान पर रही। योगा प्रतियोगिता में उतरौला ने पहले व दूसरे जबकि शिवपुरा के खिलाड़ियों ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग प्रतियोगिता में दस अंकों के साथ उतरौला को पहला व छह अंकों के साथ तुलसीपुर का दूसरा स्थान मिला। उच्च प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में उतरौला पहले व तुलसीपुर दूसरे स्थान पर रही। जबकि इसी श्रेणी की बालिका वर्ग प्रतियोगिता कबड्डी में उतरौला पहले व तुलसीपुर दूसरे, एकांकी में तुलसीपुर पहले, लोक नृत्य प्रतियोगिता में बलरामपुर की टीमें पहले स्थान पर रही। समापन समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, खंड शिक्षा अधिकारी एमपी सिंह सहित सभी शिक्षा क्षेत्रों के बीइओ, व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार, रश्मिी सिंह, अरुण यादव, राजेश कुमार सोनी, पंकज पांडेय, राम समुझ यादव सहित परिषदीय स्कूलों के कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। खेल प्रतियोगिता का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा ने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।