Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलरामपुर में उपकेंद्र में लगेगा 10 एमबीए ट्रांसफार्मर, 19 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर बिजली

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 07:28 PM (IST)

    बलरामपुर में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। उपकेंद्र में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, जिससे लगभग 19 ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    उपकेंद्र में लगेगा 10 एमबीए ट्रांसफार्मर।

    संवाद सूत्र, हरैया सतघरवा (बलरामपुर)। बिजली उपकेंद्र बेलभरिया के पांच एमबीए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर दी गई है। इसके स्थान पर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे नेपाल सीमा से सटे गांवों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। ग्रामीणों को लो-वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी। 19 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली उपकेंद्र में लगे कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए क्षेत्रवासी काफी दिनों से मांग कर रहे थे। इसे गंभीरता से लेते हुए तुलसीपुर विधायक ने प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया।

    इस पर एक करोड़ 75 लाख की लागत से नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे लो-वोल्टेज, बार-बार की ट्रिपिंग, लाइन फाल्ट की समस्याओं से निजात मिलेगी। अब तक हरैया सतघरवा फीडर को गौरा से जोड़ा गया था। दूरी अधिक होने के चलते बिजली कटौती के साथ लो-वोल्टेज की समस्या आए दिन बनी रहती थी।

    अवर अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने से 19237 कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। सीमा से सटे जंगल वर्ती सहित अन्य 950 गावों के लोगों को बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी।

    तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि से बिजली आपूर्ति सुधरेगी। इसके साथ ही मथुरा बाजार में प्रस्तावित बिजली उपकेंद्र और तुलसीपुर में चीनी मिल के पास स्थित बिजली उपकेंद्र से नई बाजार के साथ आसपास गांव की आपूर्ति जोड़ने का भी काम शीघ्र ही पूरा होगा।