Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया में हादसा: बिजली के तार के चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:25 PM (IST)

    बलिया में एक दुखद घटना में बीएसटी बांध पर बिजली का तार गिरने से राजन गुप्ता नामक एक युवक की मौत हो गई। सुबह टहलने निकले राजन तार की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है उनका कहना है कि तार के नीचे जाली न होने के कारण यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    बिजली के तार के चपेट में आने एक श्ख्स की मौत। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बलिया। बीएसटी बांध पर गुरुवार को सुबह अचानक टूट कर गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। राहगीरों ने युवक को गिरे हुए हाल में देखा तो शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजन गुप्ता (40) सुबह में बांध पर टहलने के लिए गए थे। उसी दौरान बिजली का तार गिर गया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

    ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर सड़क का क्रास करते तार के नीचे जाली नहीं लगाया गया है। यदि जाली लगा होता तो युवक की जान नहीं जाती। घटना को लेकर गांव के लोंगों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के लोंगों ने आरोप लगाया कि तार को लेकर कई बार शिकायत की गई थी।

    विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं की। परिवार के लोंगो ने बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।