2017 से थोड़ा ज्यादा 54.34 फीसद हुआ बलिया में मतदान
जागरण संवाददाता बलिया जिले में छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया लेकिन मत प्रतिश् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया, लेकिन मत प्रतिशत उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ सका। जिला प्रशासन की ओर से मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए लंबे समय से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। उम्मीद थी कि जिले में 60 से 65 फीसद तक मतदान होगा। सभी प्रमुख दलों की ओर से भी मतदान के लिए अपील किया जा रहा था। इसके बावजूद जिले में 54.34 फीसद तक ही मतदान हो पाया। 2017 के विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 54.10 था। 2012 में 52.80 फीसद था। इस बार कम मतदान होने से राजनीतिक दलों के समीकरण भी बनते और बिगड़ते दिख रहे हैं। शहर के अधिकांश बूथों पर दोपहर के बाद ही मतदाता उमड़े। गांवों में सुबह में ज्यादा भीड़ रही। मतदान की तस्वीर स्पष्ट होने के बाद राजनीतिक दल अब गुणा-गणित करने में जुटे हैं। यह आकलन कर रहे हैं कि किस दल के समर्थक कम संख्या में वोट किए। ---------
दो चुनाव में रसड़ा आगे, इस बार सिकंदरपुर ने किया ज्यादा जिले के में विधानसभावार मतदान पर हम नजर डालें तो इस बार जनपद के सातों विधान सभा क्षेत्रों में सिकंदरपुर के मतदाताओं ने ज्यादा मतदान किया है। वहां 57.36 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। दूसरे स्थान पर फेफना विधान सभा क्षेत्र है। यहां 57.17 फीसद मतदान हुआ है। तीसरे स्थान पर बेल्थरारोड है, जहां 55.63 फीसद मतदान हुआ है। बलिया नगर में 53.83, बांसडीह में 53.24 और रसड़ा में 55.98 प्रतिशत मतदान हुआ है।
----------- -हर बार की तरह बैरिया सबसे पीछे
जिले का बैरिया विधान सभा क्षेत्र मतदान के मामले में हर बार पीछे रहा है। इस बार वहां 48.10 फीसद मतदान हुआ है। 2017 के चुनाव में वहां 47.34 और 2012 के विधान सभा चुनाव में 44.32 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान प्रतिशत कम होने के पीछे का कारण पूछने पर उस क्षेत्र के लोगों में जयप्रकाश नगर के क्षेत्र के निवासी जैनेंद्र सिंह, सुनील सिंह, दारोगा सिंह आदि ने कहा कि इस क्षेत्र में राजनीतिक तनाव ज्यादा होने की वजह से बूथों पर काफी धीमी गति से मतदान होता है। हम लोगों के पंचायत कोड़हरा नौबरार में 11 हजार के करीब वोटर हैं, लेकिन 4200 मतदाताओं ने मतदान किया है। यही हाल अन्य गांवों का भी है। मतदान में पीछे रहने का मलाल क्षेत्र के लोगों को भी है, लेकिन कर भी कर भी क्या सकते हैं। ------------
2012 के चुनाव में विधानसभावार मतदान -बेल्थरारोड : 54.67
-रसड़ा : 58.97
-सिकंदरपुर : 54.95
-फेफना : 55.53
-बलिया नगर : 48.65
-बांसडीह : 53.80
-बैरिया : 44.32
------------- 2017 के चुनाव में विधानसभावार मतदान
-बेल्थरारोड : 57.05 -रसड़ा : 57.54
-सिकंदरपुर : 57.40 -फेफना : 56.73
-बलिया नगर : 51.92 -बांसडीह : 54.47
-बैरिया : 47.34

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।