Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब ये लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी, अंधेरे में कट रही रातें

    बल‍िया के बांसडीह में स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। मई में बिल भुगतान की समय सीमा खत्म होने के बाद लगभग 800 घरों की बिजली काट दी गई। ऑटो-कट प्रणाली के कारण अब बिल भरने में देरी करने पर तुरंत बिजली कट जाती है। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल भरने की सलाह दी है।

    By Neeraj Chaubey Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 22 May 2025 09:39 PM (IST)
    Hero Image
    स्मार्ट बिजली मीटर अब उपभोक्ताओं के लिए किसी झटके से नहीं कम।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बांसडीह (बलिया)। नगर पंचायत क्षेत्र में लगे स्मार्ट बिजली मीटर अब उपभोक्ताओं के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं। मई माह में बिल भुगतान की देय तिथि बीतने के बाद लगभग 800 लोगों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। हालांकि, इनमें से कई उपभोक्ताओं ने समय पर बिल भुगतान कर आपूर्ति बहाल करवा ली, लेकिन यह 'आटो-कट' प्रणाली ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए समय मिल जाता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने पर यह सिस्टम खत्म हो गया। हर महीने की एक तारीख को स्मार्ट मीटर द्वारा उपभोक्ता का बिल जनरेट कर दिया जाता है। इसका मैसेज तुरंत उपभोक्ता के मोबाइल पर भी आ जाता है। बिल भुगतान के लिए सात दिनों की अवधि होती है। यदि उपभोक्ता समय सीमा तक बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आपूर्ति स्वत: ही बंद हा जा रही है।

    जिन लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, उनके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि बिल भुगतान की देय तिथि का सख्ती से पालन करें। विद्युत बिल जमा करने में लापरवाही के कारण ही परेशानी बढ़ेगी।- विवेक कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी, बांसडीह।

    यह भी पढ़ें: Smart Meter: स्मार्ट मीटर भी नहीं रोक पाया बिजली बिल का ‘खेल’, लोगों ने बताई चौंकाने वाली बातें