UP News: बलिया में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, प्रेमिका के दरवाजे पर की हरकत, झुलसा
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बलिया। फेफना क्षेत्र के आमडारी गांव में मंगलवार को प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। सुबह- सुबह हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह है पूरा मामला
गांव निवासी फैयाज अंसारी का अपने पड़ोस की स्वजातीय युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बंद थी।
फैयाज युवती पर बात करने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर मंगलवार की सुबह फैयाज ने फोन पर युवती को बात ना करने पर खुदकुशी की धमकी भी दी। लेकिन इसके बाद भी युवती नहीं मानी तो फैयाज हाथ में पेट्रोल से भरी बाेतल लेकर उसके घर के सामने पहुंच गया और खुद पर पेट्राेल छिड़कने लगा।
यह देख बीच-बचाव करने आए गांव के दो लोगों पर भी उसने पेट्रोल छिड़क दिया। इसको देखकर लोग भाग खड़े हुए। गांव के लोग अभी कुछ समझ पाते इससे पहले ही फैयाज ने आग लगा ली।
इस बारे में थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर आत्मदाह के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।