UP Crime : लड़की की सगाई से दो दिन पहले वीडियाे कॉल के दाैरान प्रेमी- प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत और प्रेमी गंभीर
UP Crime दाे दिन बाद हाेने वाली लड़की की सगाई की तैयारी में रिश्तेदार लगे थे। घर के सभी लाेग भी बेहद उत्साहित थे। इसी दाैरान लड़की ने ऐसा कदम उठाया कि सभी सन्न रह गए। रविवार देर रात लड़की अपने प्रेमी के साथ वीडियाे कॉल पर थी और दाेनाें ने जीवनलीला समाप्त करने का फैसला कर लिया।

संवाद सूत्र, जागरण, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा नगर के बड़की बउली मोहल्ले में रविवार की देर रात सगाई से तीन दिन पूर्व प्रेम में पागल हुए प्रेमिका व प्रेमी ने वीडियो कॉल के दरम्यान ही विषाक्त पदार्थ खा लिया।
प्रेमिका की मौत हो गई है, जबकि प्रेमी जिला अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बड़की बउली मोहल्ले का ही रहने वाला प्रेमी चिंतामन चौहान (24) का पड़ोस की युवती प्रिया पाठक (21) से प्रेम चल रहा था। दोनों शादी करने के लिए परिवार पर दबाव बना रहे थे, लेकिन स्वजन नहीं माने। इस बीच प्रेमिका की किसी दूसरे के साथ सगाई तिथि तय हो गई। 22 मई को सगाई होनी थी।
इसको लेकर प्रेमिका व प्रेमी तनाव में रहने लगे थे। देर रात प्रेमी-प्रेमिका ने वीडियो कॉलपर बात करते हुए विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी स्वजनों को काफी देर से हुई। मृतका की मां रीना पाठक ने रसड़ा कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि युवक चिंतामन चौहान पड़ोसी है।
पुत्री को प्रेम जाल में फंसा कर उसे मानसिक रूप से परेशान कर विषाक्त पदार्थ खाने के लिए विवश किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक क्राइम अवधेश अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।