मॉडल स्टेशन परिसर में लहराया 110 फीट ऊंचा तिरंगा
बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन पर 110 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण व वाराणसी सिटी मेमू का उद्घाटन शनिवार को हुआ। इसका उद्धाटन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त राज्यसभा सांसद नीरज शेखर राज्यसभा सांसद राम सकलदीप राजभर मंत्री उपेंद्र तिवारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल विधायक सुरेन्द्र सिंह व डीआरएम बीके पंजियार ने संयुक्त रूप से किया। ध्वजारोहण के दौरान आरपीफ के जवानों ने गार्ड आफ आनर व सलामी दी
कार्यक्रम
-जनपद के जनप्रतिनिधियों ने किया ध्वजारोहण और लहराने लगा राष्ट्रध्वज
-पूर्व पीएम चंद्रशेखर के नाम से किड़हरापुर रेलवे स्टेशन का नाम करने की मांग
जागरण संवाददाता, बलिया : मॉडल रेलवे स्टेशन पर 110 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण व वाराणसी सिटी मेमू का उद्घाटन शनिवार को हुआ। उद्धाटन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, राज्यसभा सदस्य राम सकलदीप राजभर, मंत्री उपेंद्र तिवारी, मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, विधायक सुरेन्द्र सिंह व डीआरएम बीके पंजियार ने संयुक्त रूप से किया। ध्वजारोहण के दौरान आरपीफ के जवानों ने गार्ड आफ आनर व सलामी दी और बैंड बाजा से देश भक्ति धुन बजाकर कार्यक्रम को भव्यता दी। इसके पश्चात प्लेटफार्म संख्या एक पर सभा का आयोजन हुआ।
सभा के अंत में वाराणसी सिटी मेमू को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा बलिया एक राष्ट्र है क्योंकि यह देश की आजादी के पांच वर्ष पूर्व ही आजाद हो गया था। इसलिए इस जिले के नाम के अनरूप इस स्टेशन का सुंदरीकरण होगा। इस ट्रेन की शुरूआत जनता के धन से ही हो रहा है, इसमें किसी का योगदान नहीं है, जनता जो चाहेगी वही होगा। जनपद में अभी बहुत सी ट्रेनों का परिचालन व सभी स्टेशनों का सुंदरीकरण होना है।
-सुहलदेव एक्सप्रेस को लेकर मस्त ने कही बड़ी बात
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि सुहेलदेव एक्सप्रेस भी बलिया से चलेगी। डीआरएम को इंगित करते हुए कहा कि आप हमें बता दें कि सुहेलदेव एक्सप्रेस को बलिया से चलाने में अगर काई टेक्निकल परेशानी की बात कह राजनीति हुई तो कान खोलकर सुन लें दिल्ली से आने वाली ट्रेनें बलिया स्टेशन से होकर गुजरेंगी। उन्होंने लोगों से टिकट लेकर यात्रा करने की गुजारिश की। मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि इस जनपद को वीरेंद्र सिंह मस्त जैसे सांसद मिले हैं। इनके प्रयास में जनपद निरंतर विकास की तरफ अग्रसर है।
मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने जनपद के सभी बीजेपी सांसदों व विधायकों का नाम लेते हुए कहा कि इनकी अगुवाई में जनपद को विकास की श्रृखंला में खड़ा करने का काम करेंगे। राज्यसभा राम सकल राजभर ने कहा कि मोदी जी के अगुवाई में देश निरंतर विकास की तरफ बढ़ रहा है। मांग किया कि इस जनपद से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के होने के कारण उनके पैतृक गांव के पास स्थित रेलवे स्टेशन किड़हरापुर का नाम बदलकर चन्द्रशेखर जी के नाम से किया जाए। -पूरी हुई रानू की मांग, नीरज ने किया सम्मान
बलिया में ऊंचा तिरंगा लहराने के मांग लंबे समय से नगर के युवक रिपून्जय रमन पाठक, उर्फ रानू द्वारा की जा रही थी। उनकी मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया। इस उपलक्ष्य राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने रानू पाठक को मंच पर सम्मान दिया। रानू के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रानू लंबे समय से इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे थे। यह एक सराहनीय कदम है। युवाओं के जेहन में यही जिद होनी चाहिए। इसके साथ ही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा जनपद में करवाए जा रहे विकास कार्यो पर धन्यवाद ज्ञापित किया। पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार के प्रति भी आभार जताया।
बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के लाखों जनता की तरफ से सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। स्वागत भाषण में डीआरएम बीके पंजियार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मेमू ट्रेन की समय सारणी बताई। नागेंद्र पाण्डेय, भगवान पाठक, चन्द्रप्रकाश पाठक, ध्रुप सिंह, वशिष्ठ दत्त पाण्डेय, डंपू, मनोज पाण्डेय, अमिताभ उपाध्याय, मुक्तेसर सिंह, अरूण सिंह बंटू, आदित्य नारायण कनकन, निर्भय सिंह गहलौत, सुशील पाण्डेय, विमल पाठक, पीआरओ हिमांशु राय, स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह, डीसीआई पीके मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीआरएम प्रकाश चंद ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।