आरोग्य मेले में मरीजों का उपचार, दी गई दवाएं
जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़ेरा पर रविवार को आरोग्य मेला

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़ेरा पर रविवार को आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में आए दर्जनों की संख्या में मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं। शुभारंभ ग्राम प्रधान सलामुद्दीन अंसारी ने फीता काटकर किया। इस दौरान डा.मुन्ना भारती, डा.अविनाश आदि ने ने मरीजों का उपचार कर आवश्यक परामर्श दिया। इस मौके पर सुनील, श्याम सुंदर, पदमावती आदि कर्मचारी मौजूद थे।
दोकटी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर रविवार को आरोग्य मेले का उद्घाटन मुरली छपरा के प्रधान प्रतिनिधि राज किशोर यादव ने फीता काटकर किया। इसमें लगभग डेढ़ दर्जन मरीजों का उपचार कर उन्हें दवा वितरण किया गया। चिकित्सक डॉ.सुमन मिश्रा, डा.एसके पांडेय आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।