Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia News: रेवती में शौचालय की टंकी में गिरने से तीन वर्षीय बालक की मौत, खेलते समय गायब हुआ… सफाई के बाद मिला शव

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    बलिया के रेवती में एक हृदयविदारक घटना हुई जिसमें एक तीन वर्षीय बालक शौर्य खेलते समय पड़ोसी के खुले शौचालय की टंकी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। बालक ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेवती में शौचालय की टंकी में गिरने से तीन वर्षीय बालक की मौत

    जागरण संवाददाता, बलिया। नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर सात में शनिवार की रात पड़ोसी के खुले शौचालय की टंकी में गिरने से तीन वर्षीय बालक शौर्य की मौत हो गई। जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में जुट गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर में वह दरवाजे के सामने खेलते समय टंकी में गिर गया था। खोजबीन के बाद आशंका होने पर टैंक की सफाई के बाद रात 11 बजे शव को निकाला गया।

    मोहल्ला निवासी राकेश गुप्ता के दो पुत्रों में छोटा शौर्य अपने घर के सामने खेल रहा था। वह खेलते- खेलते पड़ोस के ही हीरालाल गुप्ता के शौचालय की खुली टंकी में गिर गया। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू हुई। 

    इंटरनेट मीडिया फेसबुक, वॉट्सऐप पर बालक की फोटो शेयर किया गया। इसके बाद भी पता नहीं चला। रात ग्यारह बजे के बाद राकेश गुप्ता की निगाह घर से सटे हीरालाल गुप्ता के घर के दरवाजे के सामने शौचालय की खुली टंकी की ओर गई। 

    आशंका होने पर वह शौचालय साफ करने वाले टैंक (सक्शन मशीन) मंगा कर पाइप से टंकी की सफाई की। कुछ समय बाद ही बालक का शव टंकी में मिला। बालक की मौत होने की जानकारी होते ही परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। 

    घटना के बाद बालक की माता सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, सभासद शत्रुघन ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता,सतीष गुप्ता सहित बड़ी संख्या लोग शोक संवेदना व्यक्त की।