Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच-31 निर्माण को जून तक मोहलत, लापरवाही जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2022 06:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया गाजीपुर से बलिया के मांझी घाट तक 130 किमी की दूरी को तीन भाग म

    Hero Image
    एनएच-31 निर्माण को जून तक मोहलत, लापरवाही जारी

    जागरण संवाददाता, बलिया : गाजीपुर से बलिया के मांझी घाट तक 130 किमी की दूरी को तीन भाग में बांट कर दिए गए टेंडर के अनुसार एनएच-31 के निर्माण को जून तक का समय है, लेकिन ठीकेदारों की लापरवाही देख ऐसा लग रहा है कि इस बार भी बरसात से पूर्व एनएच-31 का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाएगा। यह सड़क सर्वाधिक बैरिया में खराब है। पांच साल से लोग गड्ढायुक्त सड़क पर धूल के बीच सफर कर अपने भाग्य पर रो रहे हैं। बैरिया से मांझी घाट तक लगभग 16 किमी सड़क का निर्माण कराने में ठीकेदार विगत तीन माह से समय काट रहे हैं। सड़क को उखाड़कर लंबे समय से छोड़ दिया गया है। इससे राह चलना भी मुश्किल है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। गाजीपुर से फेफना तक 60 किमी का कार्य एसआरएससी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। फेफना से चिरैया मोड़ तक 45 किलोमीटर महादेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और चिरैया मोड़ से मांझी घाट के जयप्रभा सेतु तक 16 किलोमीटर जगदंबा इंटरप्राइजेज को कार्य करना है। तीनों कंपनियों में सबसे ज्यादा लापरवाही बैरिया से मांझी घाट के बीच ही दिख रही है। स्थानीय क्षेत्र के मनोज ओझा बताते हैं कि इस क्षेत्र के लोगों को पता नहीं किस बात की सजा एनएचएआइ के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि दे रहे हैं। पांच साल से लोग इस सड़क को लेकर परेशान हैं। इस क्षेत्र के जैनेंद्र सिंह कहते हैं कि सरकार को इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान देनी चाहिए। सड़क निर्माण में लापरवाही करने वाले ठीकेदारों पर विभाग को एक्शन लेना चाहिए। सड़क की खराब दशा के चलते हर दिन आवागमन करने वाले अधिकांश लोग सड़क के कारण ही रोगी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------

    -गाजीपुर से फेफना तक तेजी से हुआ कार्य

    इस रूट पर गाजीपुर से फेफना तक सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हुआ है। सड़क पर अभी भी कार्य अधूरा है, लेकिन अब राहगीरों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। सड़क के गड्ढे भर गए हैं। फेफना से चिरैया मोड़ तक के कार्य में भी काफी लापरवाही दिख रही है। तीन माह में संबंधित कंपनी ने केवल चिरैया मोड़ पर तीन चार किमी तक ही कार्य किया है। जून तक कार्य खत्म नहीं होने पर बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में एक बार फिर एनएच-31 का निर्माण कार्य अधूरा ही रह जाएगा।

    ---------

    कार्यदायी कंपनियों को कार्य तेजी से करने के लिए कहा गया है। बैरिया क्षेत्र में लापरवाही सामने आने पर चेतावनी दी गई है। होली को लेकर कुछ कार्य प्रभावित हुआ था। अब सभी स्थानों तेजी से कार्य होगा।

    योगेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ, आजमगढ़