मेले में उमड़ा उत्साह, जमकर खरीदारी
जागरण संवाददाता बलिया ऐतिहासिक ददरी मेला का मीना बाजार अब धीरे-धीरे समापन की तरफ बढ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेला का मीना बाजार अब धीरे-धीरे समापन की तरफ बढ़ने लगा है। शनिवार को भीड़ उमड़ पड़ी। अब लोग मेले में खरीदारी संग घूमने का मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। मेले के अंतिम रविवार को रिकार्ड तोड़ भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है, इसके लिए दुकानदारों ने भी अतिरिक्त खेप मंगा लिया है। घर-घर मेला घूमने की तैयारी चल रही है। शनिवार को जल्दी कामकाज निपटा कर लोग मेले की तरफ चल दिए, इससे मेले में भीड़ थी। परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने मेले में झूला, चर्खी व सर्कस का आनंद उठाया। बच्चे छोटा झूला जबकि बड़े रेंजर व ब्रेक डांस झूले पर आनंद ले रहे थे। मेले में खरीदारी करने के बाद जलेबी व छोला का भी आनंद लिए।
----------------
चादर, रजाई व कंबल की हुई बिक्री
ददरी के मीना बाजार में लोगों ने ठंड को देखते हुए रजाई, चादर व कंबल की जमकर खरीदारी की। किलो की हिसाब से कंबलों की बिक्री हो रही है। कई अच्छे रेंज हैं। 350 से 450 रुपये तक किलो कंबल बिक रहा है। वहीं कंबल, चादर, मैट व चप्पल का सेट 3500 रुपये में मिल रहा।
---------------
मांगी गई अतिरिक्त फोर्स
मेले के मीना बाजार में अंतिम रविवार को अत्यधिक भीड़ होने की उम्मीद है। 13 दिसंबर को मेले का समापन हो जाएगा। मेला इंचार्ज नंद जी तिवारी ने भी भीड़ को देखते हुए नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।