ओवरलोड ट्रकों के आने पर रोक नहीं, विभाग उदासीन
जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) मांझी के जयप्रभा सेतु के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या म

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : मांझी के जयप्रभा सेतु के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवर लोड ट्रक लाल बालू, लोहे की सरिया व अन्य सामान लेकर आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ओवर लोड वाहनों को रोकने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे राजस्व के नुकसान के साथ-साथ हाल ही में पुनर्निर्मित एनएच 31 के भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ गयी है। परिवहन विभाग व पुलिस के जिम्मे ओवर लोड रोकने की जिम्मेदारी है। जबकि ये दोनों विभाग इस मामले में उदासीन है। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।