लोकनायक के विचार हमेशा रहेंगे प्रासंगिक
लोनायक जयप्रकाश नारायण की 116वीं जयंती पर सिताबदयारा और जयप्रकाशनगर में अलग-अलग माहौल रहा। इधर यूपी सीमा के जयप्रकाशनगर में जेपी के परिजन और अन्य नेता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, (बैरिया) : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 116वीं जयंती पर सिताबदयारा और जयप्रकाश नगर में अलग-अलग माहौल रहा। इधर यूपी सीमा के जयप्रकाशनगर में जेपी के परिजन और अन्य नेताओं ने जेपी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। वहीं बिहार सीमा के लाला टोला में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने समारोह को संबोधित किया। जयप्रकाशनगर में आचार्य नरेंद्र देव बाल विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर उनके पौत्र विवेक प्रसाद, डा.कौशिक सिन्हा, सांसद भरत ¨सह, विधायक सुरेंद्र ¨सह, एमएलसी रविशंकर ¨सह पप्पू, जेपी ट्रस्ट के व्यवस्थापक प्राचार्य अशोक ¨सह, भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विजय बहादुर ¨सह, जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरूण ¨सह बंटू, मानव सेवा संस्थान दुबेछपरा गोपालपुर के राजू ¨सह, जयप्रकाशनगर के प्रधान रूबी ¨सह, समाजसेवी सूर्यभान ¨सह, सपा नेता अर¨वद ¨सह सेंगर, अजय ¨सह, रामेश्वर ¨सह, चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति योगेंद्र सिह, सहतवार चैयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू सिहं, आलोक ¨सह, अनिरुद्ध ¨सह, उत्कर्ष ¨सह, राजेश ¨सह, विनोद सिंह, मनोज ¨सह, अशोक सिंह, जितेंद्र सिह, रजनीकांत, ज्योति जीवन, सुरेश आदि के अलावा प्रशासन की तरफ से एसडीएम लाल बाबू दुबे, सीओ उमेश कुमार यादव, तहसीलदार गुलाब चंद्रा आदि ने जेपी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
--पदयात्रा कर जयप्रकाशनगर पहुंचे रामइकबाल
भाजपा के पूर्व विधायक रामइकबाल ¨सह का सेनानी सम्मान पदयात्रा गुरुवार को बैरिया में शहीद स्मारक पर शहीदों को सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ पुन: शुरु हुआ। जो गुरुवार को ही देर शाम जयप्रकाशगनर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व बैरिया त्रिमुहानी पर रामइकबाल ¨सह द्वारा मैनेजर ¨सह के पूर्ति पर माल्यार्पण के बाद एक सभा को संबोधित किया गया। इसमें उन्होंने कहा कि सेनानी सम्मान पदयात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी को सेनानियों के संदर्भ में जानकारी देने व देश के लिए किए गए उनके कार्यों से रू-ब-रू कराना है। इस अवसर पर श्री ¨सह के अलावा उनका पत्नी डा. प्रतिभा ¨सह, अभय ¨सह पूर्व प्रधान, निखिल उपाध्याय, चंपू ¨सह, गीताशरण ¨सह, विनोद तिवारी, रामायण ¨सह, पप्पू ¨सह, डब्लू ¨सह, अवधेश चौहान, संदीप सोनी, गुड्डू राजभर, हरिकंन ¨सह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
--इनसेट----यूपी-बिहार के नेताओं ने रखी अलग-अलग मांग
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद भरत ¨सह ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया कि जैसे लखनऊ को गोमती नदी से कटान से बचाने के लिए पक्का बांध बनाया गया है, उसी तरह गंगा व घाघरा के बाढ़ व कटान से सिताब दियारा को सुरक्षित करने के लिए पक्का बांध बनवाया जाए। भाजपा सांसद व भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र ¨सह मस्त ने सिताबदियारा के सभी 27 गांवों में राष्ट्रीय ध्वज बनाने का कुटीर उद्योग स्थापित किया जाएगा। सिताबदियारा सहित कुल 42 गांवों में राष्ट्रीय ध्वज बनाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
--विधायक ने उठाया बकुल्हा स्टेशन का मुद्दा
विधायक सुरेंद्र ¨सह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन करते हुए बकुल्हा रेलवे स्टेशन का नाम जयप्रकाश नारायण व उनकी पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर करने के लिए महामहिम से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। उन्होंने जेपी की धरती को कटान से बताने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा 85 करोड़ रुपये जारी करने पर साधुवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, छपरा के विधायक सीएन गुप्ता, एमएलसी वीरेंद्र यादव, लाला टोला जयप्रभा ट्रस्ट के अध्यक्ष आलोक ¨सह, शैलेंद्र ¨सह सहित दर्जनों लोगों ने पुष्प गुच्छा देकर राज्यपाल का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन सांसद वीरेंद्र ¨सह मस्त ने किया। सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित के साथ शुरू जयंती समारोह राष्ट्र गान के साथ संपन्न हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।