Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ballia News: असलहे के बल पर बदमाशों ने की युवक से लूट, पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोड़ भागे; तलाश जारी

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 03:39 PM (IST)

    Ballia बलिया में लूट का मामला सामने आया है। अपने भाई को सुरेमनपुर स्टेशन से घर लाने के लिए जा रहे दलन छपरा गांव निवासी युवक की मोटरसाइकिल सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर नागा बाबा के मठिया के निकट बृहस्पतिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट लिया। पुलिस को देखकर बदमाश बाइक छोड़ कर भागे।

    Hero Image
    असलहे के बल पर बदमाशों ने की युवक से लूट, पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोड़ भागे; तलाश जारी

    बलिया, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बलिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां राह चलते इंसान से लूट की जा रही है। ताजा मामला गुरुवार की रात का है। यहां स्टेशन जा रहे मोटरसाइकिल सवार से तमंचे के बल पर लूट की गई। पुलिस को देख कर बदमाश वहां से भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने भाई को सुरेमनपुर स्टेशन से घर लाने के लिए जा रहे दलन छपरा गांव निवासी युवक की मोटरसाइकिल सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर नागा बाबा के मठिया के निकट बृहस्पतिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट लिया। वही मोटरसाइकिल लेकर लुटेरे बिहार की तरफ भागे, किंतु चांद दियर चौकी के निकट सड़क पर पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल सड़क के किनारे छोड़ कर बदमाश भाग गए। पुलिस बाइक को बरामद कर लिया।

    भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ कर लौट रहा था युवक

    उल्लेखनीय है कि दलन छपरा निवासी सिद्धार्थ मौर्या सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन अपने भाई दीपक मौर्या को लेने के लिए जा रहा था। दीपक बनारस से इलाज कराकर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सुरेमनपुर आ रहा था, कि उसकी मोटरसाइकिल बदमाशों ने सोनबरसा के निकट नागा बाबा के मठिया के पास लूट लिया। पुलिस मोटरसाइकिल को थाने ले आई।

    आधा दर्जन से अधिक थे लुटेरे

    पीड़ित ने बताया कि लुटेरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी। जो गमछा से मुंह बांधे हुए थे,और हाथ में कट्टा लिए हुए थे। उनकी पहचान नहीं हो पाई। इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडे से पूछे जाने पर उनका कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।