पक्का पुल का हुआ शिलान्यास, दौड़ी चहुंओर खुशी
जागरण संवाददाता चितबड़ागांव बलिया लगभग पांच दशक से टोंस नदी पर पक्का पुल बनाए जाने की जन
जागरण संवाददाता, चितबड़ागांव, बलिया : लगभग पांच दशक से टोंस नदी पर पक्का पुल बनाए जाने की जनप्रतिनिधियों से लगातार की जा रही मांग को उत्तर प्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने गुरुवार की देर शाम चितबड़ागांव में शिलान्यास कर पूर्ण कर दिया। 17 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले इस पक्का पुल से किसानों एवं व्यापारियों को काफी लाभ पहुंचेगा। टोंस उस पार की ग्राम सभा पक्का कोट, बहादुरपुर, कोपवा, बैकुंठपुर, देहलू पुर, मिश्रपुरा, अहिरौली, उपाध्यायपुर आदि ग्राम सभाएं नगर पंचायत चितबड़ागांव से जुड़ जाएंगी। किसानों की फसल, सब्जी उत्पादकों की सब्जी आदि चितबड़ागांव में बिकने के लिए आती हैं। अब यह कार्य सुगमता से होगा। चितबड़ागांव में बनेगा मिनी स्टेडियम
टोंस नदी पर बनने वाले पक्के पुल का शिलान्यास करने के बाद राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने क्षेत्र के नागरिकों द्वारा आयोजित जन चौपाल में जन समस्याओं को सुनते हुए नगर में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों को मानपुर मौजे में स्थित खेल के मैदान की पैमाइश करने का निर्देश दिया। कहा कि शीघ्र ही स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।