Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूटी सड़कें बता रही शहर का हाल, बेफ्रिक जिम्मेदार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jul 2021 12:30 AM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया शहर की सड़कों का हाल सबसे खराब है। जर्जर सड़कों पर आए दिन

    Hero Image
    टूटी सड़कें बता रही शहर का हाल, बेफ्रिक जिम्मेदार

    जागरण संवाददाता, बलिया : शहर की सड़कों का हाल सबसे खराब है। जर्जर सड़कों पर आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। जिम्मेदार बेफ्रिक हैं। गड्ढों को भरने का प्रयास किसी स्तर पर नहीं हो रहा है। शहर के स्टेशन-शहीद चौक पार्क मार्ग, डीएम, एसपी आवास, चमन सिंह बाग रोड, लोहापट्टी, सिनेमा रोड, कासिम बाजार, मालगोदाम, जापलिनगंज, अस्पताल रोड, गुदरी बाजार और टाउन हाल मार्ग का हाल काफी खराब है। इन टूटी सड़कों पर बरसात होने के बाद गड्ढों में पानी भर जाता है। बाइक चालक अक्सर गिरकर घायल हो जा रहे है। इन मार्गों से प्रतिदिन अधिकारी व जन प्रतिनिधि भी गुजरते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------

    सीन 1 : चित्तू पांडेय चौराहा

    लखनऊ से आने का यह प्रवेश मार्ग है, जो बिहार को जोड़ता है। गड्ढों से जाम लग जाता है। बाइक व ई-रिक्शा पलट जाते हैं। मार्ग से रात में सैकड़ों ट्रक बिहार की तरफ जाते हैं। एनएचएआइ मरम्मत नहीं करा पाया।

    ----

    सीन 2 : माल गोदाम तिराहा

    राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर मालगोदाम तिराहा पर सड़क के टूटने से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार चार पहिया वाहन आमने-सामने आ जाते हैं।

    -----

    सीन 3 : ओवरब्रिज से महुआ मोड़

    शहर के वन वे व्यवस्था लागू होने के कारण इस मार्ग का महत्व बढ़ गया है। ओवरब्रिज के नीचे के गड्ढे में कई लोग गिरकर घायल हो गए हैं। इसके बाद भी इसे बनवाने की कोशिश किसी स्तर पर नहीं की गई है।

    ----

    सीन 4 --रेवती बस स्टैंड

    बस स्टैंड पर गड्ढे से चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है। डिवाइडर होने से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरने से कई बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं।

    ----------------

    कोट

    शहर की सड़कों को बनवाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी बात हुई है। बजट मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

    - दिनेश विश्वकर्मा, ईओ, नगर पालिका परिषद, बलिया