आजादी की कुर्बानियों को रखें याद, लें सबल राष्ट्र निर्माण का संकल्प : डीएम
आजादी की कुर्बानियों को रखें याद लें सबल राष्ट्र के निर्माण का संकल्प सौम्या अग्रवाल

आजादी की कुर्बानियों को रखें याद, लें सबल राष्ट्र निर्माण का संकल्प : डीएम
-- स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बलिदानियों को किया गया नमन
-- सेनानी परिवार के सदस्य व प्रतियोगिता के विजेता किए सम्मानित
---------------------------
जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : बलिदान दिवस पर मंगलवार को आयोजित समारोह में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि बलिदानियों की कुर्बानियों को हमें ताउम्र याद रखने की जरूरत है। युवा पीढ़ी विशेषकर बच्चों को इसकी जानकारी भी देना हम सभी का कर्तव्य है। बलिदानियों की शहादत की बदौलत ही हम गुलामी से मुक्त आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हमें सबल राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेने का यह दिन है।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि बलिदानियों के सपनों के अनुरूप उनकी नीतियों को आत्मसात कर हमें राष्ट्र के उत्थान में पूरे मनोयोग से लग जाने की जरूरत है। सेनानी रामविचार पांडेय, विधायक केतकी सिंह, जन अधिकार मंच के अनिल कुमार सिंह ने भी विचार रखे। इसके पूर्व सेनानी रामविचार पांडेय ने स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
सेनानी परिवार के सदस्यों को किया सम्मानित
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व विधायक ने संयुक्त रूप से सेनानी परिवार के सदस्यों को अंगवस्त्रम् स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 15 सेनानी परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बलिदान दिवस पर आयोजित विभिन्न स्कूलों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न व टिफिन बाक्स देकर सम्मानित किया। 75 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
दो कूड़ा वाहनों को किया रवाना
ग्राम पंचायत द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतु क्रय किए गए दो कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह की पहल जिले के अन्य गांवों को भी करनी चाहिए। इससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन सफल होगा।
-------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।