सब पोस्ट आफिस सुखपुरा का नेटवर्क फेल, लेन-देन बाधित
जागरण संवाददाता सुखपुरा (बलिया) पोस्ट ऑफिस सुखपुरा का इंटरनेट एक हफ्ते से फेल है। इ
By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2022 05:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : पोस्ट ऑफिस सुखपुरा का इंटरनेट एक हफ्ते से फेल है। इस कारण ना तो खाताधारक पैसा जमा कर पा रहे हैं और ना ही निकाल पा रहे हैं। शादी-विवाह के इस मौसम में पैसे के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यही नहीं इस पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल पर भी पूरी तरह ब्रेक लग गया है। खाताधारकों ने पोस्ट ऑफिस के आला अधिकारियों से शिकायत भी की थी बावजूद इसके इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। पोस्ट मास्टर सुभाष सिंह ने बताया कि बीएसएनएल के नेट से पोस्ट ऑफिस के नेटवर्किंग का कार्य किया जाता है। इसमें फाल्ट आ गया है। बीएसएनएल के कर्मचारियों व अधिकारियों से बार-बार कहने के बावजूद इस फाल्ट को दूर नहीं किया जा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।