Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बलिया में मौत बनकर सड़क पर दौड़ा डीसीएम ट्रक, 19 को रौंदा, दो राहगीरों की गई जान

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:25 AM (IST)

    बलिया के नरही क्षेत्र में एक मिनी डीसीएम ने सागरपाली-लक्ष्मणपुर मार्ग पर कहर बरपाया। बाइक को टक्कर मारने के बाद भागते हुए चालक ने कई लोगों को रौंद दिया जिसमें एक बालक सहित दो की मौत हो गई और 19 से अधिक घायल हो गए। ग्रामीणों ने पीछा कर चालक को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    UP News: बलिया में मौत बनकर सड़क पर दौड़ा डीसीएम ट्रक

    जागरण संवाददाता, बलिया। नरही क्षेत्र के सागरपाली-लक्षमणपुर मार्ग पर तेज रफ़्तार मिनी डीसीएम सोमवार को मौत बनकर दौड़ा। हादसे में  बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से अधिक लोग घायल हो गए।

    घटना के बाद भाग रहे चालक ग्रामीणों के पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, पुलिस चालक को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में इलाज कर रही है।

    मिनी डीसीएम चालक अनुज सागरपाली से नरही की ओर जा रहा था। सागरपाली के पास बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद बाइक सवार उसका पीछा कर लिए। चालक डीसीएम लेकर तेज रफ्तार से नरही की ओर भागने लगा। इस बीच जो भी सामने आया रौंदते हुए आगे निकलता गया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में भिखारीपुर निवासी 30 वर्षीय मन्नू गोंड और ननिहाल में आए पूर निवासी बिजेंद्र के 13 वर्षीय पुत्र गुलशन की मौत हो गई, जबकि शाहपुर बभनौली निवासी ह्रदय शंकर यादव,  अखिलेश यादव, भिखारपूर निवासी बिट्टू एवं बाबा तर निवासी दुलारी देवी के अलावा 19 से अधिक लोग घायल हो गए। 

    आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल अखिलेश यादव को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग अलग अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज कराए।

    नरही थाना के अजोरपुर  के पास डीसीएम को ग्रामीणों ने रोक लिया। चालक की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    ग्रामीणों ने बताया कि सागरपाली से राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर स्थित लक्ष्मणपुर तक 20 किमी तक डीसीएम मौत बनकर दौड़ रही थी। लोग किसी तरह भाग कर जन बचा रहे थे।

    इस बीच  सड़क पर हाहाकार मच गया था, जो उसके जद में आया उसे वह रौंदते हुए आगे निकल रहा था। इस बीच बड़ी संख्या में राहगीर जहां घायल हो गए तो कई बाइक और चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।