Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबों व असहायों की मदद को समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2020 09:57 PM (IST)

    गरीबों व असहायों की मदद को समाजसेवियों ने बढ़ाया हाथ ...और पढ़ें

    Hero Image
    गरीबों व असहायों की मदद को समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ

    जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन है। ऐसे में बहुत से कमजोर, मजदूर व गरीब परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि जिला प्रशासन इनकी हरसंभव मदद कर रहा है। वहीं ऐसे लोगों की मदद के लिए शहर के समाजसेवी भी आगे आ गए हैं। जिला प्रशासन के आह्वान के बाद बड़ी संख्या में लोग सेवा के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। प्रशासन की अपील पर विभिन्न संगठन व समाजसेवी लोगों का हरसंभव मदद कर रहे हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखपुरा : लॉकडाउन की वजह से टीवी व फ्रिज कवर का काम करने वाले लखीमपुर के शफीक, इमरान, रोली, अली हसन, अशरफ व तारा सहित कुल 15 लोगों का कुनबा काफी परेशान है। काम बंद होने से जीवनयापन की समस्या पैदा हो गई है। इन लोगों को गांव के ऋषिकेश सिंह, डबलू व सरोज ने आटा, चावल, सब्जी एवं दवाएं उपलब्ध कराई।

    बेरुआरबारी : गैर जनपद से आकर क्षेत्र में ठेला खोमचा व गोलगप्पा बेचने वालों को चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह की पहल पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

    भरौली : स्थानीय पुलिस व आमजन के सहयोग से भरौली चौराहा पर अन्नपूर्णा बैंक शुरू किया गया है। इसके माध्यम से दूरदराज से आने वाले यात्रियों व गरीबों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं रेवती में निराश्रितों के सहयोग के लिए पुलिस व पब्लिक के सहयोग से अन्नपूर्णा बैंक संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। एसएचओ के नेतृत्व में बंसफोर, मूंगफली बेचने वालों व गैर प्रांत से आए डांसरों को भोजन का पैकेट दिया जा रहा है।

    बिल्थरारोड : लॉकडाउन के चलते फंसे दैनिक मजदूर, गरीबों, ट्रक चालकों व कामगारों को लोग सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह व इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह व समाजसेवी इमरोज रसीद ने कुंडैल व इमिलिया के गरीबों को तथा तुर्तीपार में फंसे ट्रक चालकों को भोजन उपलब्ध कराया। इसके अलावा मलिन बस्ती के लोगों के बीच चावल, आटा, दाल, आलू, प्याज, तेल वितरित किया।

    बैरिया : नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी द्वारा गरीब परिवारों को लगातार राहत पैकेट वितरित किया जा रहा है। बताया कि तीन हजार लोगों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें पांच किलो चावल, तीन किलो आटा, एक किलो दाल, सरसों तेल, नमक, पांच किलो आलू, बिस्कुट, मसाला व साबुन शामिल है।

    बांसडीह : आवाज-ए-हिद के सुशांत राज भारत व भट्ठा संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने गरीबों व असहायों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया।

    नगरा : शिक्षक राजबहादुर सिंह अंशु ने रविवार को आधा दर्जन लोगों को खाने-पीने के जरूरी सामान यथा आटा, चावल, दाल, नमक, सरसों तेल, चीनी, चाय पत्ती, आलू व प्याज वितरित किया। इसमें वृद्ध, विधवा व दिव्यांग शामिल थे। उधर प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने भी असहायों में राशन का पैकेट वितरित किया।