Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगते ही दोगुना हो गया बिजली बिल, परेशान लोगों की शिकायतों की लगी भरमार
नगरा (बलिया) में स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल दोगुना होने पर उपभोक्ता परेशान हैं। पहले बिल 350-500 रुपये आता था जो अब बढ़ गया है। शिकायत करने पर विभाग का कहना है कि मीटर ठीक है बिल खपत के अनुसार है। एसडीओ नगरा ने जाँच और समाधान का आश्वासन दिया है।

संवाद सूत्र, नगरा (बलिया)। स्मार्ट मीटर लगते ही उपभोक्ताओं का बिजली बिल दोगुना हो गया है। इसको लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। पहले जिन लोगों का मासिक बिजली बिल 350 से 500 रुपये आता था, अब दोगुना हो गया है। इसको लेकर उपभोक्ता जब विभाग में शिकायत कर रहे हैं तो वहां से जवाब मिल रहा है कि स्मार्ट मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं है। बिजली की खपत के अनुसार ही बिल तैयार होता है।
सामान्य मीटर में भी विभाग की ओर से यह व्यवस्था दी गई है कि उपभोक्ता स्वयं से मीटर की रीडिंग कर बिल तैयार कर सकते हैं। हालांकि विभाग के कोशिशों के बाद भी उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर को लेकर असंतोष है। क्षेत्र के पांच उपकेंद्र नगरा, सलेमपुर, तुर्की दौलतपुर, कसौंडर, दैलमनमधौकी पुर के कुल 29 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। इसमें 4300 घरों और प्रतिष्ठानों पर मीटर लगाए गए हैं।
अधिक आने की शिकायत करने वाले सोनाडी निवासी गौतम तिवारी ने बताया कि पहले बिल 300 रुपये तक बिजली बिल आता था। स्मार्ट मीटर लगने के बाद लगभग 1250 रुपये की प्रति माह बिल हो जा रहा है। निर्भय प्रकाश ने कहा कि अधिक बिल की शिकायत करने पर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है।
एसडीओ नगरा अशोक कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं की बिल बढ़कर आने की शिकायत मिली है। इसकी जांच कर उपभोक्ताओं को संतुष्ट किया जाएगा। बिल में पूरी तरह पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।