Smart Meter: यूपी के इस जिले में तेजी से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, एड हो सकता है ये नया फीचर
बांसडीह के मनियर टाउन में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है जिसके पहले चरण में दो हजार मीटर लगाए जाएंगे। इन मीटरों से पोस्ट पेड और प्रीपेड सेवाओं का लाभ मिलेगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारियां फैल रही हैं और सड़कों की पटरियां ठीक न होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।

संवाद सूत्र, बांसडीह। सब डिवीजन बांसडीह अंतर्गत मनियर टाउन में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीते तीन दिनों में विद्युत विभाग के तकनीशियनों द्वारा नगर पंचायत में 185 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। विभाग का लक्ष्य है कि प्रथम चरण में नगर पंचायत में दो हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। भविष्य में इन स्मार्ट मीटरों को पोस्ट पेड व प्रीपेड दोनों तरह की सेवाओं के लिए एकीकृत किया जा सकता है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल के प्रबंधन में काफी आसानी होने के साथ भुगतान विकल्प चुनने की भी स्वतंत्रता मिलेगी।
ग्रामीण इलाकों में फागिंग व कीटनाशकों का हो छिड़काव
भीषण गर्मी में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में मच्छरों व संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा अब तक न तो फागिंग कराई जा रही है और ना ही कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है। इससे कई तरह की बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा बढ़ गया है। मच्छरों की अधिकता से बड़ी संख्या में बच्चे व युवा डेंगू मलेरिया बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसके साथ ही अन्य तरह की मौसम जनित समस्याएं भी लोगों को घेर रही हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायतों में तत्काल फागिंग व कीटनाशकों की छिड़काव कराई जाए।
सड़क की पटरियां नहीं बनने से हो रहे हादसे
बलिया बांसडीह मार्ग निर्माण के बाद पटरियां नहीं बनाए जाने से राेज सड़क हादसे हो रहे हैं। इसमें किसी की जान जा रही है तो कोई घायल हो रहा है। स्टेट हाइवे के दोनों किनारे पर सड़क से डेढ़ से दो फीट नीचे पटरी है। इन पटरियों से सड़क पर चढ़ते समय अक्सर वाहन चालक फिसल कर गिर जाते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना हो जाती है। इन पटरियों को फिलिंग कर सड़क से कुछ नीचे करने का प्रावधान है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार ध्यान नहीं देते। बलिया बांसडीह मार्ग व आस-पास के अन्य मार्गों के सड़क निर्माण के बाद पटरियों के समतलीकरण का काम नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।