Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन का बुलडोजर देखते ही व्यापारियों में मचा हड़कंप, नाले में फेंक दिया ठेला; तहरीर दर्ज

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 04:11 PM (IST)

    बलिया नगर पालिका परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक व्यापारी ने अपने ठेले को कटहल नाले में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। नगर पालिका ने 25 ठेले जब्त किए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    Hero Image
    ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर ठेला लगाने वाले फल विक्रेताओं को चेतावनी देते नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा। जागरण

    संवाद सहयोगी, बलिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान पर निकले नगर पालिका परिषद प्रशासन के बुलडोजर को देखकर व्यापारी ने अपने ठेला को कटहल नाला में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। टीम ने नाले से निकाले गए ठेला सहित 25 ठेला जब्त किए। इतना ही नहीं बार- बार कार्रवाई के बावजूद नियमों के खिलाफ सड़क पर ठेला लगाने वाले अज्ञात दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने चेतावनी दी है कि इसके बावजूद भी अगर ओवरब्रिज के नीचे ठेला लगाकर अतिक्रमण हुआ तो नगर पालिका संबंधित व्यापारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई करेगी।

    शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा अभियान

    शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर नगर पालिका प्रशासन की ओर से अभियान के तहत बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा और ईओ सुभाष कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची।

    टीम को देखते ही ठेला संचालकों में मचा हड़कंप

    भीषण जाम के बीच नगर पंचायत की टीम और बुलडोजर के चित्तू पांडेय चौराहा वाली रेलवे क्रासिंग पार करते ही ओवरब्रिज के नीचे डिवाइडर के किनारे फल और जूस बेच रहे ठेला संचालकों में हड़कंप मच गया।

    टीम को देखकर नाले में फेंका ठेला

    नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण कारियों के ठेला को जब्त किया जा रहा था कि इसी बीच बुलडोजर की कार्रवाई से बचने के लिए एक दुकानदार अपना ठेला लेकर भाग गया, लेकिन टीम के देखते ही वह अपने ठेला को पास के कटहल नाला में फेंककर फरार हो गया। टीम ने नाले से ठेला को निकालकर जब्त किया।

    प्रशासन ने जब्त किए 25 ठेला

    अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि शुरुआती कार्रवाई में 25 ठेला जब्त करते हुए अज्ञात दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका के कर लिपिक भारत भूषण मिश्रा की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। ईओ ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अब अतिक्रमण करने पर नामजद मुकदमा होगा। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अहमद नदीम, वाहन प्रभारी प्रवीण, राहुल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में प्रशासन का बड़ा एक्शन, बुलडोजर से ढहाए अवैध कब्जे; खाली कराई 38 बीघे जमीन

    इसे भी पढ़ें: Ganga Expressway: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब इन 2 जिलों को भी मिलेगा गंगा एक्सप्रेसवे का सीधा फायदा