Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों को अब स्वच्छता पुरस्कार, 100 अंक पर मिलेगी फाइव स्टार रेटिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 11:51 PM (IST)

    लवकुश सिंह बलिया परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं में विकास के

    Hero Image
    स्कूलों को अब स्वच्छता पुरस्कार, 100 अंक पर मिलेगी फाइव स्टार रेटिग

    लवकुश सिंह, बलिया : परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं में विकास के लिए लागू योजनाओं का परिणाम है कि जिले में 2250 परिषदीय विद्यालयों में से 1534 विद्यालय 14 से 19 पैरामीटर की सुविधाओं से संतृप्त किए जा चुके हैं। इन विद्यालयों में टाइल्स नल, शौचालय, बिजली आदि सहित कुल 14 या 19 तरह की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। अब इन विद्यालयों को स्वच्छता के मानकों पर भी परखा जाएगा। शासन द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना की शुरूआत की गई है। विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, साबुन से हाथ धोने, संचालन एवं रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण तथा कोविड-19 से बचाव के उपायों पर अलग-अलग नंबर दिए जाएंगे। राज्य परियोजना की ओर से इस अभियान को शुरू किया गया है। स्वच्छ विद्यालय मानदंडों के मूल्यांकन के बाद स्टार रेटिग प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। फाइव स्टार रेटिंग के लिए विद्यालय को 90 से 100 अंक प्राप्त करने होंगे। सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाला विद्यालय जिले का नंबर वन विद्यालय का दर्जा तो प्राप्त करेगा ही उसे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी जिले से प्रस्तावित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------

    स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए फीड कर रहे डाटा

    बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्यवक (निर्माण) सत्येंद्र राय ने बताया कि विद्यालयों को प्रत्येक श्रेणी में न्यूनतम तीन स्टार प्राप्त करना अनिवार्य है। पुरस्कार के लिए दावेदारी प्रेरणा एप के माध्यम से 31 मार्च 2022 तक की जाएगी। अभी तक जिले के 850 विद्यालय अपना डाटा पोर्टल पर अपलोड कर चुके हैं। जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए स्कूल का चयन एक अप्रैल से 15 मई के बीच किया जाएगा। 22 मई से 30 जून के बीच राज्य स्तर के पुरस्कारों के लिए स्कूल का चयन किया जाएगा। चिह्नित विद्यालयों के सत्यापन के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

    ---------

    ऐसे मिलेगा स्टार

    -100-90 अंक पर फाइव स्टार

    -89-75 अंक पर फोर स्टार

    -74-51 अंक पर थ्री स्टार

    -50-35 अंक पर टू स्टार

    -35 से कम अंक पर वन स्टार

    ------------

    सुविधाओं का पैरामीटर पूरा करने वाले विद्यालय

    -19 पैरामीटर पर 111 विद्यालय

    -18 पैरामीटर पर 209 विद्यालय

    -17 पैरामीटर पर 309 विद्यालय

    -16 पैरामीटर पर 295 विद्यालय

    -15 पैरामीटर पर 300 विद्यालय

    -14 पैरामीटर पर 310 विद्यालय

    -13 पैरामीटर पर 131 विद्यालय

    -12 पैरामीटर पर 148 विद्यालय

    -11 पैरामीटर पर 159 विद्यालय

    -10 पैरामीटर पर 102 विद्यालय

    -09 पैरामीटर पर 70 विद्यालय

    -08 पैरामीटर पर 37 विद्यालय

    -07 पैरामीटर पर 31 विद्यालय

    -06 पैरामीटर पर 16 विद्यालय

    -05 पैरामीटर पर 08 विद्यालय

    -04 पैरामीटर पर 03 विद्यालय

    -03 पैरामीटर पर 01 विद्यालय

    -02 पैरामीटर पर 00 विद्यालय

    -01 पैरामीटर पर 06 विद्यालय

    --------------

    -आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अब स्वच्छता के मानक पर उनकी रैंकिग जारी होगी। विद्यालयों को आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। जो विद्यालय फाइव स्टार का अंक प्राप्त करेंगे उन्हें शासन स्तर से पुरस्कृत किया जाएगा। -- शिवनारायण सिंह, बीएसए