Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनियन बैंक में तीन दिन से आरटीजीएस नहीं, व्यापारी परेशान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 06:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) बिल्थरारोड यूनियन बैंक की बैंकिग व्यवस्था बेपटरी हो

    Hero Image
    यूनियन बैंक में तीन दिन से आरटीजीएस नहीं, व्यापारी परेशान

    जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : बिल्थरारोड यूनियन बैंक की बैंकिग व्यवस्था बेपटरी हो गई है। यहां अव्यवस्था इस कदर है कि आरटीजीएस करने में तीन दिन का समय भी कम है। लिक फेल होने व स्टाफ की कमी बताकर बैंककर्मी मनमानी करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्थरारोड के कुमार बटन स्टोर नामक फर्म के मालिक आलोक कुमार ने गत एक दिसंबर को बैंक को आरटीजीएस करने हेतु एक लाख 38 हजार 992 रुपये व 58 हजार तीन सौ रुपये का चेक समेत फार्म भरा कितु उनका यह पैसा बैंक द्वारा चार दिसंबर की दोपहर तक आरटीजीएस नहीं किया गया। इससे परेशान आलोक कुमार ने मामले को लेकर बैंक के उच्चाधिकारियों से शिकायत की। उन्होंने बताया कि बैंक के इस रवैये के कारण उन्हें दूसरे बैंक का सहारा लेना पड़ रहा है। इस बैंक में आरटीजीएस फार्म समेत अनेक फार्म का अभाव रहने का आरोप लगाया। बैंक के इस रवैये से ग्राहकों में आक्रोश है। स्टाफ की कमी से हो रही परेशानी : प्रबंधक

    यूनियन बैंक आफ इंडिया बिल्थरारोड के ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि बैंक में स्टाफ की कमी है। इसकी सूचना रिजिनल कार्यालय व स्टाफ विभाग को दे दी गई है। तीन दिन से आरटीजीएस न होने की शिकायत के संदर्भ में वे बैंक अधिकारी को आवश्यक निर्देश दे चुके हैं। जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा। बताया कि फिलहाल दो ही स्टाफ के भरोसे बैंक चल रहा है।