स्वावलंबन कार्ड के लिए 126 दिव्यांगों का पंजीकरण
दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सोम

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सोमवार को बैरिया ब्लाक परिसर में दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 126 दिव्यांगों को स्वावलंबन कार्ड के लिए पंजीकृत किया गया। इस कार्ड के बन जाने से दिव्यांग सरकारी बसों में निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह मंद बुद्धि के 12 दिव्यांगों का पंजीकरण निर्मया कार्ड बनाने के लिए किया गया। निर्मया कार्डधारक से दिव्यांगों को प्रति वर्ष एक लाख रुपये का निश्शुल्क इलाज देश के किसी भी सरकारी या निजी चिकित्सालय में कराने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दिव्यांग कल्याण विभाग के जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, शशिकांत, लक्ष्मी गुप्ता आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।