पेपर लीक मामले में चार आरोपितों पर लग चुका रासुका
जागरण संवाददाता बलिया यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मा

जागरण संवाददाता, बलिया : यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में एक और आरोपित पर रासुका लगाया गया है। उभांव पुलिस ने मां लचिया देवी मूरत यादव इंटर कालेज पशुहारी के केंद्र व्यवस्थापक अक्षयलाल यादव पर कार्रवाई की है। इससे पहले मास्टर माइंड समेत तीन आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था। इसमें मास्टर माइंड महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज भीमपुरा के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह व नकल माफिया राजू प्रजापति निवासी मऊ, रविद्र नाथ सिंह पुत्र स्व. रामाधार सिंह निवासी अवराई खुर्द थाना भीमपुरा के खिलाफ रासुका की धारा में बढ़ाई जा चुकी है। अब यह संख्या चार हो गई हे। पेपर लीक कांड में डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा समेत 52 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार 30 मार्च को भीमपुरा थाना के किड़िहरापुर स्थित परीक्षा केंद्र महाराजी देवी स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक ने ही प्रश्नपत्र को समय से पहले ही निकाल लिया। कंप्यूटर कार्य करने वाले राजू प्रजापति ने फोटो कापी कर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम तक पहुंचा दिया। यहां से कुछ ही मिनटों में इसके हल प्रश्नपत्र को फिर से निर्भय नारायण सिंह को उपलब्ध कराया गया जिसे 25 से 30 हजार रुपये प्रति छात्र के रेट में बेचा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।