Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चितू पांडेय क्रासिग पर रेल केबिन ध्वस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2021 05:47 PM (IST)

    रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने सीआरएस (मुख्य संरक्षा अ

    Hero Image
    चितू पांडेय क्रासिग पर रेल केबिन ध्वस्त

    जागरण संवाददाता, बलिया: रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने सीआरएस (मुख्य संरक्षा आयुक्त) लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान दो फरवरी मंगलवार को आएंगे। वे बलिया-फेफना डबल लाइन का निरीक्षण करेंगे। इसको देखते हुए रेलवे के इंजीनियरिग विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हालांकि अभी भी गाजीपुर से छपरा तक डबल लाइन का कार्य अधूरा पड़ा है। रेल अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य अप्रैल माह में पूरे कर लिए जाएंगे। चित्तू पांडेय क्रासिग पर स्थित पुरानी केबिन को ध्वस्त कर दिया गया है। अब नई केबिन से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। विगत कई माह से रेलवे विकास योजनाओं को पूरा करने में पूरी तत्परता के साथ लगा है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि सांसद की पहल पर सुरेमनपुर स्टेशन से आरा तक नई लाइन बिछाने की तैयारी है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कब जुड़ेगा बांसडीहरोड से बेल्थरारोड स्टेशन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया। पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बलिया में आकर घोषणा की थी कि बांसडीहरोड स्टेशन से मनियर सिकंदरपुर होते हुए बेल्थरारोड स्टेशन तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस घोषणा को लेकर सिकंदरपुर व बलियावासियों में काफी उम्मीद थी, लेकिन लालू प्रसाद के जाने के बाद यह कार्ययोजना आज भी अधर में है।