सोनाडीह महोत्सव की तैयारी हुई तेज
त्रेता युग मे पौराणिक रूप में विख्यात ब्रह्मर्षि परशुराम क

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): त्रेता युग मे पौराणिक रूप में विख्यात ब्रह्मर्षि परशुराम की जन्मभूमि खैराडीह एवं पौराणिक देवी मंदिर सोनाडीह की सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखने के लिए आगामी 24 व 25 अप्रैल को सोनाडीह महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। संयोजक असलम राही ने बताया कि महोत्सव के माध्यम से जिले में विलुप्त के कगार पर खड़ी लोक कलाओं एवं नवोदित प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। जिससे उनकी नैसर्गिक प्रतिभा का विकास हो सके। बताया कि महोत्सव में विभिन्न प्रशासनिक, कार्मिक, उद्यमों में उच्च पदों पर कार्यरत विभूतियों की सहभागिता होगी। उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी से कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण के लिए सहयोग की अपेक्षा की। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संस्कृति विभाग के निदेशक से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।