यूपी के इस शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त, कटौती से शहर की 1.40 लाख आबादी परेशान
बलिया में बिजली कटौती से जनता बेहाल है। शहर से गांव तक बिजली व्यवस्था चरमरा गई है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आईटीआई फीडर में लो वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या है जिससे रात में नींद हराम हो गई है। गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं और शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात बदतर हैं।
जागरण संवाददाता, बलिया। शहर की आइटीआइ फीडर से की जा रही बिजली आपूर्ति शाम ढलते ही लो वोल्टेज की शिकार हो जाती है। रात नौ बजते ही ट्रिपिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है जो रात 12 बजे तक चलती है। बुधवार की रात फाल्ट के नाम पर तीन घंटे तक आपूर्ति ठप रही, भीषण गर्मी में लोग छत पर करवट बदलते रहे। 12.30 बजे आपूर्ति बहाल हुई तो सुबह चार बजते ही फिर गुल हो गई। बिजली की आवाजाही से लोग डिप्रेशन के शिकार हो जा रहे हैं क्योंकि उनकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। एक घंटे में बीस से अधिक बार लाइन ट्रिपिंग कर रही है।
गर्मी का पारा 42 व 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे मौसम में बिजली भी लोगों को खूब रूला रही है। शहर के रामपुर उदय भान, आनंदनगर, बहादुर आइटीआइ आदि मोहल्ले में 10 घंटे भी बिजली नहीं रही। आंबेडकर बस्ती सहित अन्य मोहल्लों में भी स्थिति वही है। बिजली के लिए लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं है। लाइन 15 मिनट भी नहीं ठहर पा रही है। उधर, फ्रिज में रखे सामान खराब हो जा रहे हैं। कई दुकानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। तहसील क्षेत्र में भी आपूर्ति ठीक नहीं है। मुश्किल से 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है। कटौती से शहर की लगभग 1.40 लाख आबादी परेशान है। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर के लोग कटौती से तंग हैं।
कटौती रात में सो नहीं पा रहे लोग
सिकंदरपुर : कटौती के कारण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रात में लोग सो भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उनमें चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है साथ ही अपच आदि की समस्या भी हो जा रही है जिससे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दिन और रात में कटौती बेहिसाब हो रही है। विभाग के अधिकारी हमेशा लाइन फाल्ट होने की बात कह रहे हैं। मालदा, कडसर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों में स्थिति ज्यादा खराब है।
बांसडीह में आपूर्ति बेपटरी
बांसडीह : सब डिवीजन के दस फीडर समेत नगर क्षेत्र के समीपवर्ती नार्थ ईस्ट फीडर (बैसवार) व टकरसन फीडर के आपूर्ति क्षेत्र में बिजली आने व जाने का कोई रोस्टर नहीं है। कटौती के दौरान यदि उपभोक्ता पावर हाउस व अधिकारियों के यहां फोन करते हैं तो ब्रेकडाउन बताकर उन्हें शांत करा दिया जा रहा है।
नगरा में 14 घंटे ही मिल रही बिजली
नगरा : विद्युत उपकेंद्र नगरा, सलेमपुर, दिलमनमधुकीपुर, कसौंडर आदि विद्युत उपकेंद्रों के 29 हजार विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण अंचल में मुश्किल से 12 घंटे व नगर पंचायत नगरा में 14 घंटे बिजली मिल पा रही है।
बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान
फेफना : कस्बा सहित आस पास गांव में हो रही अनियमित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फेफना, तीखा, बालेजी, मिठवार, गोविंदपुर, कपूरी चेरुईया, मोहान के मठिया, लोहारा के मठिया के लोगों ने बताया कि लाइन कब आएगी और कब जाएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।