Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजभरों के साथ राजनीतिक दल करते रहे छल : रमाशंकर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2021 04:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सिकंदरपुर(बलिया) आजादी के बाद से ही राजभर समाज के लोगों के साथ सत्ता म

    Hero Image
    राजभरों के साथ राजनीतिक दल करते रहे छल : रमाशंकर

    जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर(बलिया) : आजादी के बाद से ही राजभर समाज के लोगों के साथ सत्ता में रहने वाले राजनीतिक दल छल करते रहे हैं। राजभर समाज को केवल वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब राजभर समाज जागृत हो चुका है। राजभर समाज की उपेक्षा अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने कही। वह रविवार को तहसील क्षेत्र के पंपापुर गांव में आयोजित राजभर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग इस समाज की भलाई करने के नाम पर अपना विकास करने का काम कर रहे हैं। आज समाज को शिक्षित होने की जरूरत है। अगर हम अपने विकास के लिए अपनी आने वाले पीढि़यों को स्कूलों में नहीं भेजेंगे तो आने वाले दिनों में और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है। सपा की सरकार में राजभर को अनुसूचित जाति में शामिल करने के राज्य के प्रस्ताव को केंद्र ने खारिज कर दिया।

    राजभर सम्मेलन को एमएलसी रामजतन राजभर, पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर, रामजी यादव, अनंत मिश्र, रवि यादव, खुर्शीद आलम, सुमंत तिवारी, सुशीला राजभर , सतीश राजभर, राधेश्याम राजभर, अविनाश राजभर, लखन राजभर, संजीव राजभर, दिग्विजय सिंह, डब्लू यादव आदि लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता रामसनेही राजभर व संचालन गुलजार राजभर ने किया।