PM Awas Yojana: बलिया में पीएम आवास के लिए 1.27 लाख आवेदकों की लिस्ट तैयार, तीन दिन में पूरा करना होगा वेरिफिकेशन
बलिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 127879 आवेदनों का सत्यापन जारी है जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त है। अब तक 98.16% सत्यापन पूरा हो चुका है। विभाग का कहना है कि यह केवल डेटा का सत्यापन है जिसके बाद पात्र-अपात्र की सूची जारी होगी। यदि कोई पात्र व्यक्ति छूट जाता है तो वह अपीलीय समिति में आवेदन कर सकता है।
जागरण संवाददाता, बलिया। प्रधानमंत्री आवास के सर्वे में 1.27 लाख 879 आवेदकों की डाटा फीड हो चुका है। सत्यापन के लिए शासन की ओर से 31 अगस्त तक अंतिम तिथि तय की गई है। इसमें 76407 यानी 98.16 प्रतिशत का सत्यापन गुरुवार तक पूर्ण कर लिया गया है। अब मात्र 1435 का सत्यापन शेष है, लेकिन बाढ़ क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सत्यापन कार्य नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के आवेदन करने वाले लोग चिंतित हैं। उनका मानना है कि उन्हें सूची से बाहर कर दिया जाएगा, वहीं कुछ लोग पात्र व अपात्र के मानक को लेकर भी भ्रमित हैं। हालांकि, विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि अभी केवल पोर्टल पर अपलोड डाटा का सत्यापन हो रहा है।
सत्यापन के बाद ही पात्र और अपात्र की सूची तय होगी। सत्यापन के दौरान किसी भी पात्र को अपात्र नहीं बनाया जा रहा है। अंतिम सूची आने के बाद यदि कोई पात्र व्यक्ति वंचित रह गया है तो वह विकास भवन के अपीलीय समिति के यहां आवेदन देकर भी आवास के लिए अपील कर सकता हैं।
दूसरे के घर का फोटो अपलोड करने वाले नहीं मिल रहे
सत्यापन कार्य में लगे कुछ चेकरों ने बताया कि सेल्फ सर्वे कर पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड करने वाले कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने घर के बजाय किसी दूसरे के घर का फोटो अपलोड कर दिए हैं। सत्यापन में ऐसे लोगों को खोजने में मुश्किल हो रहा है। जो लोग सही तरीके से अपने घर का फोटो अपलोड किए हैं, यदि वह घर पर नहीं भी हैं तो घर के किसी अन्य सदस्य की मौजूदगी में सत्यापन का कार्य पूर्ण हो जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास प्लस के सत्यापन कार्य की प्रगति ठीक है। इसमें पहले ही यह बात स्पष्ट कर दी गई है कि किसी भी अपात्र को यह लाभ नहीं मिलेगा और कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित भी नहीं रहेगा। इसीलिए सत्यापन कार्य की लगातार मानीटरिंग हो रही है। यदि कोई पात्र है और उसका नाम किसी कारण से सूची में शामिल नहीं हो पाया तो उसके लिए भी विकल्प दिए गए हैं। इसके लिए एक अपीलीय समिति में बनी है, मै उसका अध्यक्ष हूं। समिति में आवेदन देकर पात्र अपनी शिकायत कर सकते हैं।- आजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी, बलिया।
अब तक 74995 गरीबों को मिले हैं पीएम आवास
हर गरीब को घर दिलाने के उद्देश्य से 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए तीन किस्त में 1.20 लाख रुपये दिए जाते हैं। जिले में वर्ष 2017 से अब तक 74995 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं। जुलाई के सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा में पहले स्वीकृत पीएम आवासों की प्रगति रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें 74327 यानी 99.11 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।