Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंदह को मिला कायाकल्प अवार्ड, वयना को सांत्वना पुरस्कार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2020 07:24 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह को कायाकल्प योजना के तहत वर्ष 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंदह को मिला कायाकल्प अवार्ड, वयना को सांत्वना पुरस्कार

    जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह को कायाकल्प योजना के तहत वर्ष 2019-20 के कायाकल्प अवार्ड से नवा•ा गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वयना को सांत्वना पुरस्कार मिला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह को 76.1 और वयना को 71.9 फीसदी अंक प्राप्त हुए है। कायाकल्प अवार्ड में जिलें के बेहतर प्रदर्शन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र पाल का कहना है कि पीएचसी पंदह से जिले के अन्य सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सीख लेनी चाहिए ताकि वह भी कायाकल्प अवार्ड हासिल कर सकें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एके मिश्रा ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह महत्वाकांक्षी योजना 2 मई 2015 को आरंभ की थी। कुशल सेवा का यह इनाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    मूर्ति विसर्जन में हुई मारपीट, दो की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, पूर (बलिया) : पकडी थाना क्षेत्र के पूर गांव में मूर्ति विसर्जन के समय दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन अधिक लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में निर्भय गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक पकडी योगेश कुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

    ------------------------

    ग्रिल उखाड़ ले गए चोर

    जागरण संवाददाता, सागरपाली (बलिया) : फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा गांव में शिक्षक संजीव सिंह का ग्रील उखाड़ चोरों ने कमरे में रखी आलमारी, संदूक व अटैची तोड़ चांदी, पीतल के बर्तन व कीमती समान और जरूरी कागजात चुरा लिया। सुबह पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

    --------------------------