बैंक का आइएफएससी कोड बदलने से मनरेगा मजदूरों का भुगतान फंसा
बैंक का नाम व आइएफएससी कोड बदलने के कारण मनरेगा के लगभग एक हजार मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है। उनकी मजदूरी का भुगतान चार महीनों से रुका है। मुरलीछपरा व बैरिया विकास खंड के मनरेगा मजदूरों का खाता पूर्वाचल बैंक में था।

जासं, बैरिया (बलिया) : बैंक का नाम व आइएफएससी कोड बदलने के कारण मनरेगा के लगभग एक हजार मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है। उनकी मजदूरी का भुगतान चार महीनों से रुका है। मुरलीछपरा व बैरिया विकास खंड के मनरेगा मजदूरों का खाता पूर्वाचल बैंक में था। उसका नाम बदलकर यूपी बड़ौदा बैंक हो गया। साथ ही आइएफएससी कोड भी बदल गया। फलस्वरूप मजदूरी की धनराशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है।
सहायक अभियोजन अधिकारी संजय भास्कर ने बताया कि सभी मजदूरों का नया पासबुक जारी कराया जा रहा है। नया आइएफएससी कोड व बैंक का नाम उनके जाब कार्ड से लिक कराने का कार्य हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।