Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक का आइएफएससी कोड बदलने से मनरेगा मजदूरों का भुगतान फंसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jan 2022 05:10 PM (IST)

    बैंक का नाम व आइएफएससी कोड बदलने के कारण मनरेगा के लगभग एक हजार मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है। उनकी मजदूरी का भुगतान चार महीनों से रुका है। मुरलीछपरा व बैरिया विकास खंड के मनरेगा मजदूरों का खाता पूर्वाचल बैंक में था।

    Hero Image
    बैंक का आइएफएससी कोड बदलने से मनरेगा मजदूरों का भुगतान फंसा

    जासं, बैरिया (बलिया) : बैंक का नाम व आइएफएससी कोड बदलने के कारण मनरेगा के लगभग एक हजार मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया है। उनकी मजदूरी का भुगतान चार महीनों से रुका है। मुरलीछपरा व बैरिया विकास खंड के मनरेगा मजदूरों का खाता पूर्वाचल बैंक में था। उसका नाम बदलकर यूपी बड़ौदा बैंक हो गया। साथ ही आइएफएससी कोड भी बदल गया। फलस्वरूप मजदूरी की धनराशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक अभियोजन अधिकारी संजय भास्कर ने बताया कि सभी मजदूरों का नया पासबुक जारी कराया जा रहा है। नया आइएफएससी कोड व बैंक का नाम उनके जाब कार्ड से लिक कराने का कार्य हो रहा है।