आज से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन, कल आएंगे यात्री
बलिया लॉकडाउन -- 5 लगने के बाद देश में वाहनों व ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। रेलवे नए नियमों के साथ एक जून -सोमवार से 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। इस पहल को लेकर हर आम-ओ-खास में खुशी है। अचानक लगे लॉकडाउन के कारण ट्रेनों व वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण कई लोग

जागरण संवाददाता, बलिया : लॉकडाउन-5 के बाद एक जून सोमवार से देशभर में वाहनों व ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। रेलवे नए नियमों के साथ सोमवार से 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। इस पहल को लेकर हर आम-ओ-खास में खुशी है। अचानक लगे लॉकडाउन के कारण ट्रेनों व वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण कई लोग अपनों से दूर फंसे गए थे। यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद अब लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
रेलवे एक जून से ट्रेनों का परिचालन कर रहा है लेकिन बलिया रेलवे स्टेशन पर दो जून मंगलवार से ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा। पहली ट्रेन डाउन सरयू यमुना एक्सप्रेस जो अमृतसर जंक्शन से लुधियाना, दिल्ली, लखनऊ, मऊ होते हुए दोपहर तीन बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी उसके बाद छपरा, सोनपुर होते जयनगर जाएगी। वही दूसरी ट्रेन डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सुरत से चलकर इटारसी, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर होते हुए दोपहर 4:35 बजे स्टेशन पहुंचेगी जो छपरा तक जाएगी। तीसरी ट्रेन पवन एक्सप्रेस मुम्बई से चलकर सतना जं, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए शाम 5:23 बजे स्टेशन पहुंचेगी उसके पश्चात छपरा, मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा जं. पहुंचगी। वही तीन जून को सुबह 10:20 बजे छपरा से सूरत जाने वाली अप ताप्ती एक्सप्रेस व शाम का 8:14 बजे डिब्रुगढ़ से मुम्बई जाने वाली अप पवन एक्सप्रेस आएगी। यात्रा को लेकर 21 मई से टिकट काउंटर और ऑन लाइन रिजर्वेशन हो रहा है। पिछले नौ दिनों में बलिया से विभिन्न ट्रेनों में यात्रा के लिए लगभग 300 टिकट रिजर्वेशन हो चुके हैं। हालांकि जनपद से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या कम है।
.........
रेलवे ने जारी की गाइडलाइन
ट्रेनों के परिचालन के बाबत रेल प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा करेंगे। अन्य यात्रियों का स्टेशन परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों को संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन प्लेटफार्म व ट्रेन दोनों में करना होगा। इसके लिए प्रवेश द्वार से लेकर टिकट काउंटर भवन तक सफेद गोला बनाया गया है साथ ही प्लेटफार्म पर लगी कुर्सियों पर सिर्फ दो यात्री बैठे इसके लिए सांकेतिक चिन्ह बनाए गए हैं। स्टेशन पर यात्रा के निर्धारित समय से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। यात्रियों को फेसमास्क और स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप जरूरी है। प्लेटफार्म पर प्रवेश के पूर्व मेडिकल टीम बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिग करेगी किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसका टिकट कैंसिल कर उसे पूरा पैसा वापस होगा। प्लेटफार्म पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले काउंटर नहीं खुलेंगे। ट्रेनों के अंदर चलने वाले कैंटीन भी शुरू नहीं होंगे। यात्रियों को खाने -पीने की वस्तु घर से लेकर आनी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।