यूपी के इस जिले में बिजली उपभोक्ताओं ने OTS Yojana का नहीं लिया लाभ, अब बकायेदारों से होगी वसूली
Ballia News | बलिया के सिकंदरपुर में ओटीएस योजना के बावजूद बिजली बिल बकाया रहा। 8048 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया पर केवल 1830 ने भुगतान किया। विभाग का 9.96 करोड़ रुपये अभी भी बकाया है। योजना में सरचार्ज पर छूट थी फिर भी उपभोक्ताओं ने लापरवाही की। अब विभाग वसूली अभियान चलाएगा जिसके तहत नोटिस भेजे जाएंगे और कनेक्शन काटे जाएंगे।

जागरण संवाददाता, बलिया। बकाया बिल भुगतान के लिए ओटीएस योजना का विस्तार भी काम नहीं आया। 31 अगस्त तक योजना की तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर से जुड़े उपभोक्ताओं ने रुचि नहीं दिखाई।
जिसका नतीजा है कि समय बीतने के बाद भी विभाग का 9.96 करोड़ रुपए बिजली बिल का अभी भी बकाया है। बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे एक मुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिजली बिलों को छूट के साथ जमा कराने का अवसर उपभोक्ताओं को दिया गया था।
यह योजना 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक लागू रही, जिसमें सिकंदरपुर तहसील के 8048 डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इन उपभोक्ताओं पर कुल 10 करोड़ 76 लाख बकाया था। हालांकि, योजना का अपेक्षित असर नहीं दिखा।
निर्धारित अवधि के भीतर केवल 1830 उपभोक्ता ही आगे आए और उन्होंने कुल 80 लाख रुपये का भुगतान किया। बाकी 6218 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण तो कराया, लेकिन राशि जमा नहीं की, जिससे विभाग को राजस्व क्षति का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत उपभोक्ताओं को सरचार्ज (ब्याज) में भारी छूट दी गई थी।
बावजूद इसके अधिकांश उपभोक्ताओं ने लापरवाही दिखाई। एक्सईएन राज कुमार सिंह के अनुसार, जो उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन के बाद भी भुगतान नहीं कर पाए हैं, उनके खिलाफ जल्द ही वसूली अभियान शुरू किया जाएगा। पहले नोटिस भेजे जाएंगे, फिर कनेक्शन विच्छेदन और राजस्व वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।