Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े मंगलवार पर भंडारे का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jun 2019 06:22 AM (IST)

    ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगलवार के अवसर पर स्टेशन- चौक रोड में मंगल सेवा समिति द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ...और पढ़ें

    Hero Image
    बड़े मंगलवार पर भंडारे का आयोजन

    जागरण संवाददाता, बलिया : ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर स्टेशन- चौक रोड में मंगल सेवा समिति की ओर से वृहद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी और बुनिया का प्रसाद चखने के साथ ही ठंडई का आनन्द लिया। सुबह हनुमान जी की पूजा से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक अनवरत रूप से चलता रहा। इस दौरान आयोजन मंडल के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह भंडारा विगत पांच वर्षों से अनवरत चल रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष ह•ारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते है। इस दौरान जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह, विनय सिंह, राकेश श्रीवास्तव, बच्चालाल गुप्ता, गिरीश सिंह, भोला जी, असफाक अहमद, सुनील कुमार, विनय कुमार, पंकज जायसवाल आदि ने सक्रिय भागीदारी की। इनसेट --

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंडारा कर पौधरोपण

    जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया): क्षेत्र के अखोप गांव स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगलवार पर भव्य पूजन अर्चन किया गया। एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर एवं एसएस बापू फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में हनुमान मंदिर के समीप विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों ग्रामीणों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन पर स्कूल चेयरमैन प्रतीकराज सिंह ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर उपस्थित लोगों को हरियाली बचाने को जागरूक किया। इस दौरान प्रिसिपल अजय कुमार सिंह, सुरेश पटेल आदि मौजूद रहे।