Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरसिटी एक्स. का संचालन तीन जनवरी से

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 05:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लंबे समय बाद रेलवे के आदेश पर तीन

    Hero Image
    इंटरसिटी एक्स. का संचालन तीन जनवरी से

    जागरण संवाददाता , बलिया : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लंबे समय बाद रेलवे के आदेश पर तीन जनवरी से अगले आदेश तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से वाराणसी-बलिया-छपरा के यात्रियों को राहत मिलेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। यह जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर गाड़ी प्रतिदिन छपरा से सुबह 3.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर चार बजे, बलिया स्टेशन पर सुबह 4:40 बजे पहुंचेगी, रसड़ा 5.34 बजे पहुंचेगी जहां से मऊ, सादात, औड़िहार होते हुए वाराणसी सिटी नौ बजे पहुंचेगी। वापसी 05112 वाराणसी स्टेशन से शाम 6.25 बजे प्रस्थान मऊ होते हुए रसड़ा स्टेशन रात 9:05 बजे व बलिया स्टेशन 10:05 बजे पहुंचेगी, सुरेमनपुर 10:59 बजे पहुंचेगी। वहां से छपरा स्टेशन रात 12.20 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन के चलने से जनपदवासियों को बहुत राहत मिलेगी। इस ट्रेन का मार्ग हुआ परिवर्तित

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने ट्रेन के मार्ग परिवर्तित किए हैं। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अमृतसर से 30 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर व 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जंडियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाई जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner