Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हादसा: बलिया में स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, दो छात्र की मौत

उत्‍तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पिकअप की टक्‍कर हो गई। पिकअप स्‍कूली बच्‍चों से भरी हुई थी। इस घटना में दो छात्र की मौत हो गई जबकि चालक सहित 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज अस्‍पताल में चल रहा है।

By Mahendra Kumar Dubey Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 27 Jul 2024 12:18 PM (IST)
Hero Image
बलिया में ट्रक और पिकअप से टक्कर से घायल बच्चे। जागरण

जागरण संवाददाता, बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर कपूरी गांव के पास शनिवार को सुबह करीब 7.30 बजे स्कूली बच्चों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस पर सवार 15 बच्चे घायल हो गए। जोरदार टक्कर होने से कारण चालक सीट में फंस गया।

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जहां बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया तो वहीं चालक को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला। इलाज के दौरान कक्षा 10 के छात्र विशाल सिंह(16)की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन बच्चों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही कक्षा नौ के छात्र यश प्रताप सिंह(14) ने दम तोड़ दिया जबकि चालक सोनू और सुमित की हालत गंभीर बनी हुई है। एक बच्चे को छुट्टी दे दी गई है जबकि 11 बच्चों का इलाज बलिया ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-मानसून ऑफर से मोहर तक पहुंची अखिलेश-केशव की जुबानी जंग, डिप्‍टी सीएम ने किया पलटवार

जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और फेफना विधायक संग्राम सिंह अस्पताल पहुंच गए। फेफना से लेकर अस्पताल तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और स्कूल के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। हर लोग अपने बच्चों की तलाश में जुटे रहे।

मृतक यश का शव आते ही अस्पताल में परिवार के लोगों ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि बच्चे का समय से इलाज नहीं किया गया। फेफना और चितबड़ागांव क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चे नागा जी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की डिमांड के आधार पर वाहन सुविधा दी जाती है।

अधिसंख्य बच्चों का अपनी निजी व्यवस्था से ही स्कूल आना होता है। बताया जाता है कि सभी बच्चे यहां पर इकट्ठा होते हैं। इसके बाद विभिन्न वाहनों से लिफ्ट लेकर स्कूल जाते हैं। शनिवार को सुबह भी बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल आने के लिए फेफना तिराहा पर खड़े थे।

इसी बीच बांसडीह जा रहा चालक सोनू अपनी पिकअप लेकर दिखाई पड़ गया। छात्रों ने पिकअप रोक लिया और उस पर 15 लाेग सवार हो गए। पिकअप 500 मीटर आगे बढ़ी थी कि अनियंत्रित होकर कर खडे ट्रक से भिड़ गई।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप से बेघर हुए लोगों मिली बड़ी राहत, अब GDA देगा फ्लैट

घटना में 15 छात्र और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो छात्रों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सहायक संभागीय अधिकारी अरुण कुमार ने ट्रक को सीज कर दिया। बताया कि पिकअप सवारी ढोने के लिए नहीं है।