सर्दी खांसी की दवा मांगने वाले का नाम नोट करें
बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों व जनपद के मेडिकल संचालनकों को कोरोना माहामारी में लोगों को दवाओं की निर्वाध आपूर्ति जारी रखने के लिए आभार जताया। अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि हम जीवन रक्षक दवा के व्यापार से जुड़े होने के नाते हमारी जिम्मेदारी सबसे ज्यादे है।
जासं, बलिया : केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों व जनपद के मेडिकल संचालनकों को कोरोना माहामारी में लोगों को दवाओं की निर्वाध आपूर्ति जारी रखने के लिए आभार जताया। अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि हम जीवन रक्षक दवा के व्यापार से जुड़े होने के नाते हमारी जिम्मेदारी सबसे ज्यादे है। जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर मौखिक सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी की दवा मांग रहा है तो उससे खुद का बचाव करते हुए उस व्यक्ति का नाम पता सहित पूरा डिटेल नोट करे और उसे तत्काल शासन द्वारा जारी पोर्टल पर दर्ज कर कोरोना संक्रमित को चिन्हित करने में सरकार की सहायता करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।