समाचार सार--कन्हैया लाल गुप्त बने सीयर के ब्लाक संयोजक
जासं बिल्थरारोड (बलिया) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) की ब्लाक इकाई सीयर का

जासं, बिल्थरारोड (बलिया) : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) की ब्लाक इकाई सीयर का शुक्रवार को गठन किया गया। सीयर ब्लाक संसाधन केंद्र पर संयोजक राजेश सिंह की अध्यक्षता में कन्हैया लाल गुप्त को संयोजक व सह संयोजक क्रमश: अजय त्रिपाठी, बरकत अली, संतोष तिवारी, अजय दुबे, संजय सिंह, आशुतोष पाण्डेय व रमेश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया। जिला सह संयोजक प्रमोद सिंह, कृष्णानंद पांडेय, धर्मेंद्र गुप्ता, ओंकार नाथ सिंह आदि मौजूद थे। समर कैंप 25 से
जासं, गड़वार (बलिया) : कराटे एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान में निश्शुल्क 15 दिवसीय कराटे समर कैंप का आयोजन 25 मई से 10 जून तक अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया में किया जाएगा। यह जानकारी एलबी रावत ने दी है। नगरा में अघोषित बिजली कटौती से रोष
जासं, इंदरपुर (बलिया) : नगरा में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती किए जाने से व्यापारियों व उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। बिजली पर आधारित व्यवसाय करने वाले लोग परेशान हैं। बमुश्किल दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है। व्यापारी कृपाशंकर, बरनवाल ने शेड्यूल के तहत बिजली आपूर्ति की मांग की है। शांति भंग में आठ का चालान
जासं, बांसडीहरोड (बलिया) : क्षेत्रीय मारपीट, भूमि विवाद, कहासुनी के बाद गांव में हंगामा आदि प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आठ व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया है। थानाध्यक्ष बांसडीहरोड आरके सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।