Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आबाद होने लगा नंदी ग्राम, आज से उतरेंगे पशु

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Nov 2021 05:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बलिया ददरी का ऐतिहासिक मेला नंदीग्राम में शुक्रवार को शुरू होगा। इसको

    Hero Image
    आबाद होने लगा नंदी ग्राम, आज से उतरेंगे पशु

    जागरण संवाददाता, बलिया : ददरी का ऐतिहासिक मेला नंदीग्राम में शुक्रवार को शुरू होगा। इसको लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी दिन-रात तैयारी में लगे हुए हैं। नंदी ग्राम में पशुओं के उतारने की तैयारी चल रही है। इसे देखते हुए व्यवस्थित व सुविधायुक्त बनाने की कवायद जोर पकड़ चुकी है। मार्ग निर्माण, रहने का स्थान, पानी व प्रकाश की व्यवस्था करने में जुट गए हैं। मेले में यूपी, बिहार, पंजाब व हरियाणा से पशु उतरते हैं। मेले की शुरूआत में बैल, बछड़ा व पड़िया उतरती है, इसके बाद दुधारू पशु आते हैं। मेले में दूर दराज से आए व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहती है। मेले को व्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका परिषद के कर्मचारी मार्ग तैयार करने में जुटे हैं। दीपावली मनाने के बाद व्यापारी अपने पशुओं को लेकर आते हैं। मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकन्नी है। ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मेला को व्यवस्थित किया जा रहा है। अभी नपा का अस्थाई कार्यालय बनाया गया है। एकाध दिन में नपा का कैंप कार्यालय भी तैयार हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें