बैरिया तहसील में छह हजार से अधिक वाद लंबित
जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) बैरिया तहसील के विभिन्न न्यायालयों में छह हजार वाद लंबित ह

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : बैरिया तहसील के विभिन्न न्यायालयों में छह हजार वाद लंबित होने के कारण वादकारियों को दिक्कत हो रही है। उनका पैसा व समय दोनों बर्बाद हो रहा है। उपजिला मजिस्ट्रेट बैरिया के न्यायालय में 3915 मामले, तहसीलदार न्यायालय में 1235 व नायब तहसीलदारों के न्यायालयों में कुल 720 मामले लंबित हैं। उनकी सुनवाई नहीं होने के कारण वादकारी परेशान हैं। नवागत एसडीएम राहुल यादव ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व ही मेरी पोस्टिग हुई है। प्रयास होगा कि मुकदमों का निस्तारण जल्द किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।