बलिया के मालवीय मुरली बाबू की मनी जयंती
(बलिया) जनपद के मालवीय मुरली बाबू की 126 वीं जयंती उनके पैतृक गांव सागरपाली में श्रीमुरलीमनोहर फाउंडेशन द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अत ...और पढ़ें

जासं, सागरपाली (बलिया) : जनपद के मालवीय मुरली बाबू की 126 वीं जयंती उनके पैतृक गांव सागरपाली में श्रीमुरलीमनोहर फाउंडेशन द्वारा मनाई गई। मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुरली बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान गरीबों को कंबल वितरण हुआ। सांसद ने कहा कि मुरली बाबू जिले में इतने लोकप्रिय थे कि जनपदवासियों ने कांग्रेस लहर में पं. मदन मोहन मालवीय के पुत्र के खिलाफ इनकों चुनाव में खड़ा कर चुनाव जिताने का काम किया था। इस अवसर पर सांसद ने सचल अस्पताल की घोषणा की। पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने कहा कि मुरली बाबू गांधी आंदोलन में शामिल होकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ने का काम किया। मंत्री उपेन्द्र तिवारी के प्रतिनिधि कमलेश तिवारी ने देश व समाज को दिए गए योगदान को नमन किया। इस दौरान वंशीधर दाऊ सिंह, अरविन्द पांडेय, मनीष कुमार, मुन्ना राय, जेपी मिश्र, श्रीकांत राय, मुन्ना बहादुर सिंह, दीपक सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, धर्मेद्र साहनी आदि लोग मौजूद थे। अध्यक्षता अरुण पांडेय व संचालन भैया रंजय सिंह ने किया।
भारत रत्न देने के लिए चलेगा हस्ताक्षर अभियान
नगर के तिखमपुर स्थित दयालू बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी व प्रथम सांसद मुरली बाबू की जयंती मनाई गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि प्रथम सांसद के शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले मुरली मनोहर को भारतरत्न देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान दयाल शरण वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, निषिध श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, तेज नारायण ठाकुर, प्रदीप श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, मनन श्रीवास्तव, शैलेष श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, नित्याबचन राम आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।