Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाणिज्य कर कार्यालय मे मंत्री का छापा, फोन तक नहीं उठाए अधिकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2020 06:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बलिया : प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शनिवार को अचानक इंदिरा मार्केट

    वाणिज्य कर कार्यालय मे मंत्री का छापा, फोन तक नहीं उठाए अधिकारी

    जागरण संवाददाता, बलिया : प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शनिवार को अचानक इंदिरा मार्केट स्थित वाणिज्य कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान कार्यालय में वाणिज्य कर अधिकारी प्रमोद कुमार राय मिले। मंत्री के फोन करने के बाद डिप्टी कमिश्नर धवल प्रकाश फोन तक नहीं उठाए। टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री को कार्यालय में भ्रष्टाचार से संबंधित साक्ष्य सौंपा। भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों के उत्पीड़न व टैक्स बार एसोसिएशन की बार-बार शिकायत पर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल अचानक वाणिज्य कर कार्यालय पर पहुंच गए। इस दौरान वहां पर कोई भी अधिकारी अपने कक्ष में मौजूद नहीं मिला। वे डिप्टी कमिश्नर धवल प्रकाश के नंबर पर कई बार फोन किए, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। वहां पर मौजूद व्यापारियों ने विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में मंत्री को अवगत कराया। साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को भ्रष्टाचार से संबंधित पत्रक सौंपा। मंत्री ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि चाहे जितना भी बड़ा अधिकारी हो, प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कोई जगह नहीं हैं।

    जिले में किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायत की जांच कराकर दोषी सभी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता बद्रीनाथ पांडेय, विनोद कुमार वर्मा, अशोक कुमार, अजय श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, प्रवीण पांडेय, गणेश चौरसिया, दीनानाथ, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner