UP News: अब अपनी दुकानों पर ये सामान नहीं बेच सकेंगे दुकानदार, 9 अगस्त तक के लिए आदेश हो गया जारी
बलिया के बेल्थरारोड में सावन माह में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। विद्युत विभाग ने ओटीएस योजना के तहत बिल जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई बताई है ऐसा न करने पर कनेक्शन कट सकता है। पशुपालन विभाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण कर रहा है। नगरा में मारपीट के मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, हल्दीरामपुर (बलिया)। सावन के पवित्र माह में नगर पंचायत बेल्थरारोड में मांस मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। नगर पंचायत के ईओ मनोज कुमार पांडेय और नपं चेयरमैन रेनू गुप्ता ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक नगर क्षेत्र में सार्वजनिक सड़कों, मुख्य मार्गों और सीमांत इलाकों में मांस, मछली और मीट की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी।
यह नगरपालिका अधिनियम 1916 की धारा 219 के तहत प्रतिबंधित है। इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। वहीं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
31 जुलाई तक जमा कर दें बकाया विद्युत बिल
ओटीएस वन टाइम सेटलमेंट योजना 2024-25 के तहत पंजीकृत उपभोक्ता 31 जुलाई बकाया विद्युत बिल जमा कर दें। विद्युत उपखंड अधिकारी अजय सरोज ने कहा है कि निर्धारित समयावधि में बिल जमा नहीं करने पर सरचार्ज (अतिरिक्त शुल्क) फिर से जोड़ दिया जाएगा।
वहीं विभागीय कार्रवाई के तहत उनका विद्युत कनेक्शन भी विच्छेदित किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से ओटीएस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। आधार कार्ड, पिछला बिल, पंजीकरण रसीद आदि दस्तावेज साथ रखें। विभागीय पोर्टल या कार्यालय में जाकर भी भुगतान किया जा सकता है।
पशुओं का कराया जा रहा टीकाकरण
पशुओं में फैलने वाले बीमारियों की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा निश्शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। पशुचिकित्साधिकारी मुरलीछपरा डा.लालजी यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गलाघोंटू से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है।उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के जिन पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है वह संपर्क कर जरूर करा लें।
मारपीट में चार के खिलाफ मुकदमा
नगरा थाना क्षेत्र के चांदपुर में पुराने विवाद को लेकर विपक्षियों ने संतमणि सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर चल रहा है। घायल द्वारा गुरुवार की शाम दी गई तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।