Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की जमकर धुनाई, पुलिस को सौंपा

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 04:57 PM (IST)

    बलिया में एक विवाहित प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसकी पिटाई की। बिहार का रहने वाला युवक, अपनी प्रेमिका से मिलने उसके मायके आय ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बलिया। शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके मायके पहुंचा अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की ग्रामीणो ने जमकर की खातिरदारी। 112 नंबर की पीआरबी बैन को बुलाकर सौंपा पुलिस को।पुलिस ने युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय को किया चालान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जहां की एक युवती की मुलाकात अकबरपुर अवस्थित मखदूम बाबा के मजार पर बिहार के एकमा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी जमशेद अली से छः माह पूर्व हुई थी।

    बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे, जबकि युवती हिंदू समुदाय से है,और पहले से शादीशुदा है।

    जो अपने मायके में ही रहती है, जिससे पहले भी कई बार छुप-छुप कर आकर उक्त युवक युवती से मिल चुका था बुधवार को फिर चुपके से मिलने के लिए उक्त बिहार से युवती के गांव पहुंच गया।

    जैसे ही घर में घुसा, आसपास के युवकों ने उसे पकड़ लिया। जमकर धुलाई की,और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उक्त युवक को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय के सपुर्द कर दिया है।